जमशेदपुर: लोको क्रासिंग पर अंडर ब्रिज बनेगा. सर्वे का काम मंगलवार से शुरू हो गया है. रेलवे के वरीय अधिकारियों ने बड़े नाला के साइड का सर्वे किया. इससे रेलकर्मियों, लोको व कैरेज कॉलोनी के लोगों को फायदा होगा. इस क्षेत्र में करीब 1200 रेलकर्मी कार्यरत हैं. वहीं दोनों कॉलोनी में एक लाख लोग निवास करते हैं.
अंडर ब्रिज बनने से लोग बेरोक-टोक आ-जा सकेंगे. अभी फाटक बंद रहने के कारण वाहन का परिचालन बाधित हो जाता है. एंबुलेंस, स्कूली वाहन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
सर्वे में शामिल थे: चक्रधरपुर डिवीजन के सीनियर डीइएन कॉडिनेशन राघवेंद्र शाश्वत, सीनियर डीइएन सुनील कुमार दुबे, एडीइएन-1 टाटानगर आरपी मीणा, सीनियर सेक्शन इंजीनियर आइओडब्ल्यू कमल मित्र व अन्य .
काफी पुरानी है मांग: लोको और कैरेज कॉलोनी को मुख्य रोड से जोड़ने की मांग चार दशक पुरानी है. मेंस यूनियन, ओबीसी एसोसिएशन,मेंस कांग्रेस, एसटी एससी एसोसिएशन ब्रिज की मांग करती रही है. पिछले दिनों जीएम राधेश्याम के टाटानगर दौरे पर मेंस यूनियन और ओबीसी एसोसिएशन ने ज्ञापन सौंप कर पुरानी मांग की ओर से उनका ध्यान आकर्षित कराया था. इसके बाद जोनल मुख्यालय से लोको फाटक के समीप अंडर ब्रिज निर्माण की संभावना तलाशने के संबंध में आदेश डीआरएम को मिला था. इसी आलोक में रेल अधिकारियों की टीम ने टाटानगर में निरीक्षण किया.