जमशेदपुर: बागबेड़ा रामनगर में प्रस्तावित रेलवे के तालाब निर्माण के खिलाफ बस्ती के लोगों ने आर-पार की लड़ाई की घोषणा की है. शुक्रवार को बागबेड़ा शाखा मैदान में आयोजित बैठक में बस्तीवासियों ने रेलवे के तालाब प्रोजेक्ट के कारण 300 घरों को उजाड़ने के प्रयास पर विरोध जताया. लोगों का कहना था कि 35-40 वर्षों से बस्ती बसी हुई है. अब रेलवे इसे जानबूझकर निशाना बना रहा हैए ऐसे में बड़ी संख्या में लोग कहां जायेंगे? लोगों ने रेलवे की कार्रवाई के खिलाफ बड़े जनांदोलन की बात कही.
शनिवार को जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक मेनका सरदार को बागबेड़ा आने पर वस्तु स्थिति से अवगत कराने का निर्णय लिया गया. बस्ती को बचाने के लिए संयुक्त नेतृत्व में लड़ाई लड़ने का आह्वान किया गया. बैठक में भाजपा नेता अंकलेश्वर गिरी, राजेंद्र शर्मा, रजनी मिश्रा, विनोद राय, शशिकला टुडू, रघुनंदन शर्मा, विमल लोहार समेत काफी संख्या में बस्तीवासी मौजूद थे. बस्ती को उजड़ने नहीं देंगे. : सुबोध झा : बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा ने कहा है कि रामनगर में रेलवे के जलापूर्ति प्रोजेक्ट के नाम पर बस्ती को उजाड़ने नहीं दिया जायेगा. हम सड़क पर उतरकर जनांदोलन करेंगे. इसके बाद की स्थिति की सारी जवाबदेही रेल प्रशासन की होगी.
बड़ौदा घाट रेलवे पंप हाउस को बंद करने के खिलाफ शुक्रवार को 150 बागबेड़ावासियों के खिलाफ रेल प्रशासन ने शिकायत दर्ज करायी है. नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.
जितेंद्र ठाकुर, थाना प्रभारी, बागबेड़ा.
प्रतिबंधित क्षेत्र पंप हाउंस में अवैध रूप से प्रवेश करने अौर पंप हाउंस में तालाबंदी करने के खिलाफ बागबेड़ा थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. मामले में जल्द कार्रवाई की जायेगी.
एसके दास, एडीइएन-1 रेलवे, टाटानगर.