Advertisement
बालीगुमा : पिकअप पलटी, दो मवेशी की मौत
जमशेदपुर : एनएच 33 टाटा-घाटशिला मार्ग पर जानवर लदी पिक अप वैन गड्डे में झूल गयी. वैन के पलटने से उस पर सवार आठ मवेशी में से दो की दब कर मौत हो गयी, जबकि दो मवेशी भाग निकले. स्थानीय लोगों ने जेसीबी की सहायता से गड्डे से गाड़ी को निकाल कर चार मवेशी को […]
जमशेदपुर : एनएच 33 टाटा-घाटशिला मार्ग पर जानवर लदी पिक अप वैन गड्डे में झूल गयी. वैन के पलटने से उस पर सवार आठ मवेशी में से दो की दब कर मौत हो गयी, जबकि दो मवेशी भाग निकले. स्थानीय लोगों ने जेसीबी की सहायता से गड्डे से गाड़ी को निकाल कर चार मवेशी को निकाला.
घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने गाड़ी में तोड़फोड़ की. एनएच पर घटनाक्रम चलने के कारण लगभग एक घंटे तक एनएच जाम रहा. आक्रोशित लोग गाड़ी जलाना चाहते थे इसे देखते हुए काफी संख्या में फोर्स बुला लिया गया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार की रात घाटशिला की अोर से तेज रफ्तार पिक अप वैन( जेएच 05 बीएन- 4371) जमशेदपुर की अोर जा रही थी. बालीगुमा में सड़क किनारे दो-तीन ट्रक खड़ा था जिससे जाम की स्थिति थी. कटिंग करने के चक्कर में चालक संतुलन खो बैठा अौर गाड़ी गड्डे में चले गयी. गाड़ी के गड्डे में झूलते ही चालक-खलासी भाग निकला तथा दो मवेशी भी भाग गये. बाद में पुलिस ने जेसीबी की मदद से गाड़ी सीधा किया तो उसके अंदर दो मवेशी मृत अौर चार जीवित मिला. नाराज लोगों ने गाड़ी में तोड़फोड़ की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement