Advertisement
वाहन के धक्के से ट्रांसपोर्टर की मौत
मानगो पुल. मृतक के पिता साकची गुरुद्वारा कमेटी व भाई सीजीपीसी में ट्रस्टी जमशेदपुर : मानगो पुल पर सोमवार को करीब 1.10 बजे एक वाहन के धक्के से बुलेट सवार साकची गुरुद्वारा बस्ती निवासी ट्रांसपोर्टर गुरनाम सिंह सिद्धू (56) की मौत हो गयी, जबकि बुलेट के पीछे बैठा युवक सतबीर सिंह बुरी तरह से घायल […]
मानगो पुल. मृतक के पिता साकची गुरुद्वारा कमेटी व भाई सीजीपीसी में ट्रस्टी
जमशेदपुर : मानगो पुल पर सोमवार को करीब 1.10 बजे एक वाहन के धक्के से बुलेट सवार साकची गुरुद्वारा बस्ती निवासी ट्रांसपोर्टर गुरनाम सिंह सिद्धू (56) की मौत हो गयी, जबकि बुलेट के पीछे बैठा युवक सतबीर सिंह बुरी तरह से घायल हो गया. उसका इलाज टीएमएच में चल रहा है. मृतक के शरीर की बांयी तरफ कई िहस्सों में खरोंच के निशान हैं. आशंका जतायी जा रही है कि धक्का लगने के बाद वाहन ने उन्हें कुछ दूर तक घसीटा होगा. मृतक के पिता कपूर सिंह साकची गुरुद्वारा कमेटी के तथा बड़ा भाई सतनाम सिंह सिद्धू सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के ट्रस्टी हैं.
सूचना पाकर सीजीपीसी के प्रधान इंद्रजीत सिंह समेत कई लोग टीएमएच पहुंचे. देर शाम सिख समाज के लोग धक्का मारने वाले वाहन का पता लगाने पहुंचे तथा सीसीआर के कंट्रोल रूम में कैमरे के फुटेज को खंगाला. फुटेज में बुलेट के पीछे एक इंडिका कार, पीछे एक स्कॉर्पियो और 407 गुजरती दिखाई दे रही है. परिवार के लोगों को अाशंका है कि इन्हीं में से किसी एक वाहन ने धक्का मारा. फुटेज के मुताबिक घटना के समय मानगो पुल पर इक्का-दुक्का गाड़ियां ही चल रही थीं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. क्षतिग्रस्त बुलेट को मानगो गुरुद्वारा रोड स्थित एक मिठाई दुकान के पास खड़ा कर दिया गया.मृतक के बड़े भाई सतनाम सिंह सिद्धू ने बताया कि गुरनाम सिंह हाइवे स्थित सिद्धू ट्रेलर सर्विस ट्रांसपोर्ट के कार्यालय जा रहे थे. उनके साथ बस्ती का सतबीर सिंह भी था.
सतबीर का भी ट्रांसपोर्ट का कारोबार है. मानगो पुल के बीच में पीछे से कार ने धक्का मारा, जिससे वह डिवाइडर की तरफ गिर गये. बुलेट के हैंडल से उनके पेट में चोट लगी. घटना के तुरंत बाद भतीजा अपने दोस्तों के साथ पहुंचा और दोनों को टीएमएच ले गये. जहां चिकित्सकों ने गुरनाम सिंह को मृत घोषित कर दिया. साकची गुरुद्वारा प्रधान गुरदेव िसंह राजा, अजीत िसंह गंभीर, हरविंदर िसंह मंटू, परमजीत िसंह काले, पप्पी बाबा, रॉकी, ित्रलोचन िसंह, सुरजीत, जसवंत िसंह भौमा आदि टीएमएच पहुंच गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement