शनिवार को यूनियन ऑफिस खुलने पर गुरमीत सिंह तोते खेमा ने यूनियन ऑफिस में बैठक कर 24 नवंबर को कार्यकारिणी की बैठक बुलाने का निर्णय लिया. बैठक में गुरमीत सिंह तोते, उत्तम गुहा, मो अमाउद्दीन, मनोज सिन्हा, आकाश दुबे, जेपी मुखिया, विजय सिंह, प्रकाश विश्वकर्मा, सिंटू, प्रवीण कुमार, मनोज, अजय भगत, आरके प्रसाद, एके श्रीवास्तव आदि मौजूद थे. इधर, शाम में यूनियन के ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी उत्तम गुहा के आदेश से जारी नोटिस को यूनियन के नोटिस बोर्ड पर लगाया गया. नोटिस में 24 नवंबर की शाम चार बजे यूनियन कार्यालय में कमेटी मीटिंग बुलाने और एजेंडे के रूप में आमसभा के आयोजन पर चरचा किये जाने की बात कही गयी है.बाहरी की सूचना पर पहुंची पुलिस : यूनियन ऑफिस में बाहरी व्यक्ति के पहुंचने और शांति भंग होने की सूचना पर शनिवार को टेल्को पुलिस यूनियन ऑफिस पहुंच गयी. स्थिति भांप कर तुरंत लौट गयी. इसके बाद ऑफिस बियरर भी वहां से चले गये. उनके जाने के बाद यूनियन ऑफिस का बड़ा गेट बंद कर दिया गया.
Advertisement
महामंत्री ने कहा, नहीं होने देंगे मीटिंग
जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन में अध्यक्ष, महामंत्री और कार्यकारी अध्यक्ष के नेतृत्व में गोलबंद हुए ऑफिस बियररों के बीच विवाद गहराने लगा है. टाटा मोटर्स के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एसबी बोरवंकर द्वारा कर्मचारियों के हित में यूनियन नेताओं को एकजुट होने की अपील का कोई असर नहीं दिखा. शनिवार को यूनियन ऑफिस खुलने पर गुरमीत […]
जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन में अध्यक्ष, महामंत्री और कार्यकारी अध्यक्ष के नेतृत्व में गोलबंद हुए ऑफिस बियररों के बीच विवाद गहराने लगा है. टाटा मोटर्स के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एसबी बोरवंकर द्वारा कर्मचारियों के हित में यूनियन नेताओं को एकजुट होने की अपील का कोई असर नहीं दिखा.
महामंत्री ने हटवाया नोटिस
यूनियन ऑफिस में नोटिस लगाये जाने की सूचना के बाद महामंत्री प्रकाश कुमार ने नोटिस को हटा दिया. उन्होंने कहा कि यूनियन में किसी की मनमानी नहीं चलने दी जायेगी. कोई मीटिंग नहीं होगी. संविधान में बैठक बुलाने का अधिकार महामंत्री को है. महामंत्री ने कहा कि टेल्को वर्कर्स यूनियन के लेटर पैड का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.
निलंबित हो सकते हैं गुहा
24 को कमेटी मीटिंग बुलाने पर यूनियन के अध्यक्ष- महामंत्री ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी उत्तम गुहा पर अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकते हैं. चरचा है कि कार्यकारी अध्यक्ष तोते की तरह उत्तम गुहा को भी यूनियन के पद और सदस्यता से तीन साल के लिए निलंबित किया जा सकता है. सोमवार को यूनियन ऑफिस खुलने पर उन्हें को शोकॉज किया जा सकता है.
दोनों खेमे की आज अलग-अलग लिट्टी पार्टी
रविवार को यूनियन के अध्यक्ष- महामंत्री और ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी (कार्यकारी अध्यक्ष खेमा) की ओर से लिट्टी पार्टी रखी गयी है. लिट्टी पार्टी में दोनों खेमे ने यूनियन के सभी कमेटी मेंबर, ऑफिस बियररों को आमंत्रित किया है. यूनियन के अध्यक्ष, महामंत्री की ओर से आयोजित लिट्टी पार्टी रविवार की शाम अध्यक्ष के मनीष पार्क स्थित आवासीय कार्यालय में और ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी की तरफ से लिट्टी पार्टी टेल्को आदर्श मंडप के नजदीक काली पूजा मैदान में रखी गयी है. लिट्टी पाटी से तय होगा कि कौन कमेटी मेंबर, ऑफिस बियरर किस खेमे में है. इस लिट्टी पार्टी पर सबकी नजर टिकी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement