लेकिन इस बार वर्षा अच्छी हुई है और राज्य में पानी की समस्या नहीं हो इसे ध्यान में रखकर सरकार तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रयास है कि इस साल पानी की समस्या नहीं हो. मंत्री ने जमशेदपुर में ब्रह्मानंद अस्पताल को सौभाग्य की बात बतायी व कहा कि इसकी यूनिट रांची में भी खुले, ताकि वहां के लोगों को भी इसका लाभ मिल सके.
Advertisement
मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने सीएनटी मुद्दे पर रखे अपने विचार, कुछ और संशोधन की जरूरत
जमशेदपुर : सीएनटी-एसटीपी को लेकर कुछ राजनीतिक दल राजनीति कर रहे हैं. एक्ट में सरकार की ओर से कुछ संशोधन किये गये हैं एवं कुछ और संशोधन की जरूरत है. शनिवार को ब्रह्मानंद अस्पताल परिसर में ब्लड बैंक के उदघाटन समारोह में आये जलसंसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने अारक्षण, सीएनटी, एसटीपी व […]
जमशेदपुर : सीएनटी-एसटीपी को लेकर कुछ राजनीतिक दल राजनीति कर रहे हैं. एक्ट में सरकार की ओर से कुछ संशोधन किये गये हैं एवं कुछ और संशोधन की जरूरत है. शनिवार को ब्रह्मानंद अस्पताल परिसर में ब्लड बैंक के उदघाटन समारोह में आये जलसंसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने अारक्षण, सीएनटी, एसटीपी व स्थानीयता मुद्दों पर आकलन करने की जरूरत बतायी. उन्होंने कहा कि इन मुद्दों पर सरकार को लोगों के बीच जाकर बात करने की जरूरत है.
किसी भी मुद्दे को आम राय से सुलझाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब झारखंड का विभाजन नहीं हुआ था तब भी विकास होता था, लेकिन गति धीमी थी. लेकिन अब स्थायी सरकार है तो विकास हो रहा है और इसकी गति तेज होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पिछले साल वर्षा कम होने के कारण राज्य में पानी की समस्या हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement