12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणेश के 4 गुर्गे गिरफ्त में, जेल से देता था निर्देश

जमशेदपुर: जेल में बंद गणेश सिंह गिरोह के चार सदस्यों को लोडेड हथियार और गोली के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सभी सिंटू सिंह के सहयोगी दीपक कुमार और नन्हें सिंह पर फायरिंग की वारदात में भी शामिल थे. इनका पूर्व का अापराधिक इतिहास रह चुका है. गिरफ्तार हाेने में बिट्टू सिंह, राजीव […]

जमशेदपुर: जेल में बंद गणेश सिंह गिरोह के चार सदस्यों को लोडेड हथियार और गोली के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सभी सिंटू सिंह के सहयोगी दीपक कुमार और नन्हें सिंह पर फायरिंग की वारदात में भी शामिल थे. इनका पूर्व का अापराधिक इतिहास रह चुका है. गिरफ्तार हाेने में बिट्टू सिंह, राजीव मंडल, ऋषभ पाल और रिशु कुमार श्रीवास्तव शामिल है. उनके पास से दो देसी पिस्तौल, 15 राउंड गोली व तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

सिटी एसपी प्रशांत आनंद ने बुधवार को यह जानकारी दी. एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गणेश सिंह गिरोह के सदस्य हथियार लेकर बाइक से वारदात को अंजाम देने जा रहे थे. इस सूचना पर चेकिंग अभियान चलाकर उलीडीह चेक पोस्ट के पास यामहा एफजेड बाइक (जेएच05बीजी-0867) पर सवार बिट्टू शर्मा और ऋषभ पाल को लोडेड पिस्तौल के साथ पकड़ा गया. पूछताछ में दोनों ने दो अन्य साथियों का नाम भी बताया.

उनकी निशानदेही पर पुलिस ने रिशु कुमार श्रीवास्तव और राजीव मंडल को भी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया. एसपी के अनुसार सभी जेल में बंद गणेश सिंह गिरोह के सदस्य है जो गणेश के इशारे पर ही काम करते है. गणेश सिंह की सिंटू सिंह, गुड्डु पांडेय और अमरनाथ सिंह के साथ वर्चस्व की लड़ाई लंबे समय से चल रही है. हाल में ही गणेश सिंह के भाई प्रशांत सिंह को विरोधी गुट के लोगों ने गोली मार कर घायल कर दिया था. इसका बदला लेने के लिए गणेश सिंह के इशारे पर ही सिंटू सिंह के सहयोगी दीपक कुमार और नन्हे सिंह पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. मामले में सैंकी यादव को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें