आदित्यपुर: गुरुवार को आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग पर विकास भवन के सामने स्थित आइसीआइसीआइ बैंक की आदित्यपुर शाखा के समक्ष बाइक की डिक्की से 2.5 लाख रुपये बदमाशों ने उड़ा लिये. इसकी शिकायत आदित्यपुर थाना में की गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र स्थित […]
आदित्यपुर: गुरुवार को आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग पर विकास भवन के सामने स्थित आइसीआइसीआइ बैंक की आदित्यपुर शाखा के समक्ष बाइक की डिक्की से 2.5 लाख रुपये बदमाशों ने उड़ा लिये. इसकी शिकायत आदित्यपुर थाना में की गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कंपनी के सुभाष नामक कर्मचारी कामगारों के वेतन के लिए एमपी नगीना बिल्डिंग स्थित केनरा बैंक की आदित्यपुर शाखा से तीन लाख रुपये की निकासी की.
इसके बाद वह 50 हजार रुपये अपनी जेब में और शेष 2.5 लाख रुपये अपनी हीरो होंडा सीबीजेड बाइक की डिक्की में रखे. इसके बाद वह आइसीआइसीआइ बैंक के सामने अपनी बाइक खड़ी कर जेब में रखे 50 हजार रुपये इस बैंक में जमाकर पांच मिनट में बाहर आया. उसने देखा कि बाइक की डिक्की खुली हुई है और उसमें रखे रुपये गायब हैं.
सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये
उक्त घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ सुमित कुमार, आदित्यपुर थाना प्रभारी जय प्रकाश राणा व आरआइटी थाना प्रभारी ममता कुमारी ने केनरा बैंक की शाखा में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले. उसमें रेकी करते कुछ लोग पाये गये. गायब हुए रुपये यहीं से निकाले गये थे, इसलिए यह माना जा रहा है कि बदमाश यहीं से सुभाष के पीछे लगे हुए होंगे. पुलिस के अनुसार फुटेज में क्लियर नहीं पता चला है लेकिन जो लोग लगे हुए थे वे स्मार्ट हैं और उन्हें सुभाष की दिनचर्या पता था.