इस दरमियान भी उसके आसपास कई दलाल चक्कर काट रहे थे़ वहीं कई दलाल प्रखंड कार्यालय प्रांगण से चुपचाप खिसकने में ही भलाइ समझे़ अचानक एसडीओ के आ जाने से प्रखंड व एसडीओ कार्यालय में हड़कंप मच गयी. इसके बाद उसने प्रखंड व अंचल के कई विभाग में जाकर देखा़ साथ ही कर्मचारियों को फटकार लगायी. बाद में प्रखंड कार्यालय में डीडीसी भी पहुंचे़
Advertisement
प्रखंड व अंचल का औचक निरीक्षण, एसडीओ ने दलाल काे दौड़ाकर पकड़ा
जमशेदपुर: धालभूम एसडीओ सूरज कुमार सोमवार को जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय का मुआयना करने गये. इस दौरान एक युवक नीरज कुमार को कार्यालय के अंदर निषेध क्षेत्र में देखा़ आवाज दिया, तो वह भागने लगा़ एसडीओ ने उसे दौड़ाकर पकड़ा. उसे चार-पांच थप्पड़ लगाये. उसके बाद उसे वहीं खड़ा करवा दिया़ पूछताछ शुरू की गयी, तो […]
जमशेदपुर: धालभूम एसडीओ सूरज कुमार सोमवार को जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय का मुआयना करने गये. इस दौरान एक युवक नीरज कुमार को कार्यालय के अंदर निषेध क्षेत्र में देखा़ आवाज दिया, तो वह भागने लगा़ एसडीओ ने उसे दौड़ाकर पकड़ा. उसे चार-पांच थप्पड़ लगाये. उसके बाद उसे वहीं खड़ा करवा दिया़ पूछताछ शुरू की गयी, तो युवक ने बताया कि वह उतरी घाघीडीह की वार्ड सदस्य का पुत्र है़ वह अपने माता के कहने पर किसी का आवासीय प्रमाण लेकर आया था़.
पंसस के पति को लगायी फटकार
जमशेदपुर. एसडीओ सूरज कुमार ने पंचायत समिति सदस्य आशा देवी के पति संतोष कुमार जायसवाल को फटकार लगायी़ संतोष जायसवाल अपने हाथों में विधवा पेंशन, विकलांगता पेंशन समेत अन्य कागकाज लिये हुए थे़ एसडीओ उन्हें फटकार लगाते हुए कहा कि पंचायत प्रतिनिधि के रूप में जिसका चयन हुआ है़ उसे ही सारा काम करना चाहिए़ पत्नी के बदले में पति सारा काम करे, यह बिलकुल उचित नहीं है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement