जमशेदपुर: ट्रैफिक पुलिस के नये प्रयोग से मानगो के लोग नयी परेशानी में पड़ गये हैं. जाम से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार की सुबह से मानगो चौक( खुदीराम बोस चौक) के समीप की क्राॅसिंग को पुलिस बंद कर दिया है.
चौक की क्राॅसिंग को बंद करने के कारण डिमना रोड से मानगो, आजाद नगर( पायल टॉकीज रोड) अौर पुराना पुरुलिया रोड, कुंवर बस्ती जाने वालों को मानगो पुल पार कर बस स्टैंड गोलचक्कर से मुड़ कर आना होगा. स्थानीय लोगों के अनुसार इस व्यवस्था से एक अोर पुल अौर उस मार्ग पर वाहनों का बोझ अौर बढ़ेगा अौर नो इंट्री में छूट के दौरान जब भारी जाम लगा होता है उस समय चंद कदम दूर पुराना पुरुलिया रोड जाने वाले लोगों को जाम से जूझते हुए मानगो पुल पार कर लौट कर पुराना पुरुलिया रोड जाना पड़ेगा. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस व्यवस्था से आम लोगों के साथ-साथ स्कूली बच्चों को भी काफी परेशानी होगी. कई ऐसे स्कूली वैन व टेंपो हैंं, जिसमे डिमना रोड, गुरुद्वारा रोड के साथ-साथ मानगो अौर आजाद नगर के बच्चे भी सवार होते हैं.
वाहन चालक बच्चों को डिमना रोड, गुरुद्वारा रोड में पहुंचाने के बाद मानगो, आजाद नगर के बच्चों को पहुंचाया जाता है. नयी व्यवस्था में डिमना रोड, गुरुद्वारा रोड के बच्चों को उतारने के बाद गाड़ी को पुल पार कर बस स्टैंड गोलचक्कर से मोड़ कर वापस लौटना पड़ेगा. स्थानीय लोगों के अनुसार मानगो बाजार हीरा होटल के पास से उलीडीह टैंक रोड होकर मानगो, आजाद नगर की अोर जाने का मार्ग है, लेकिन जर्जर अौर संकीर्ण सड़क होने के कारण उस मार्ग से वाहनों के पार होने में लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा. बुधवार की रात वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने मानगो चौक समेत विभिन्न स्थानों पर ट्रैफिक जाम की समस्या का आकलन किया था, उसके बाद गुरुवार की सुबह से मानगो चौक के क्रासिंग को इस आधार पर बंद कर दिया गया कि वहां से गाड़ी के पार होने पर जाम लगता है.