जमशेदपुर : मेरी बेटी मेरी पहचान अभियान के तहत एमजीएम अस्पताल में जन्म लेने वाली चार नवजात (बेटियों) का आधार पंजीकरण किया गया. चारों बेटियों का नाम खेल दिवस पर भारतीय महिला खिलाड़ी सिंधु, साक्षी, दीपा व दीपिका के नाम पर रखा गया. जन्म लेने के सवा घंटे के अंदर साक्षी का आधार पंजीकरण किया गया जो देश की सबसे कम उम्र की आधार पंजीकृत नागरिक बनी.
Advertisement
एमजीएम अस्पताल में चार बेटियों का पंजीकरण किया गया
जमशेदपुर : मेरी बेटी मेरी पहचान अभियान के तहत एमजीएम अस्पताल में जन्म लेने वाली चार नवजात (बेटियों) का आधार पंजीकरण किया गया. चारों बेटियों का नाम खेल दिवस पर भारतीय महिला खिलाड़ी सिंधु, साक्षी, दीपा व दीपिका के नाम पर रखा गया. जन्म लेने के सवा घंटे के अंदर साक्षी का आधार पंजीकरण किया […]
मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के उप समाहर्ता सह जिला जन संपर्क पदाधिकारी आधार बनाने वाली टीम के साथ सोमवार को एक बजे एमजीएम अस्पताल पहुंचे व अस्पताल अधीक्षक विजय शंकर दास से सोमवार की सुबह जन्म लेनेवाली बच्चियों के बारे में जानकारी प्राप्त की. सरायकेला निवासी मनोज कुमार दास ने बेटी का नाम सिंधु, गालूडीह के महेश सिंह ने साक्षी, टेल्को के शिबू कर्मकार ने दीपा,
बोड़ाम के समीर तंतुबाई ने दीपिका रखा. डिमना पार्किंग में सिक्यूरिटी गार्ड का काम करने वाले समीर तंंतुबाई ने खेल दिवस के अवसर पर बेटी के जन्म लेने पर प्रसन्नता व्यक्त की अौर बेटी को दीपिका कुमारी जैसी खिलाड़ी बनाने की बात कही. मनोज कुमार दास ने कहा कि उनकी बेटी पीवी सिंधु की तरह खेल में आगे जाये यह उनका सपना है. सभी अभिभावकों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया.
खेल दिवस पर बच्चियों के नाम महिला खिलाड़ियों के नाम पर रखे गये
डीपीआरओ के साथ एमजीएम में जन्म लेनेवाली बच्चियां व उनके अभिभावक.
चारों का पंजीकरण : साक्षी का जन्म 29 अगस्त को 2.30 बजे हुआ, सभी प्रक्रिया पूरी कर उसका 3.46 बजे आधार पंजीकृत किया गया. 2.50 से 3.46 तक सभी चारों बच्चियों का आधार पंजीकरण किया गया.
रखा था प्रस्ताव : डीपीआरअो ने अभिभावकों के समक्ष देश की महिला खिलाड़ियों के नाम पर उनकी बेटियों के नाम रखने का प्रस्ताव रखा, जिसे अभिभावकों ने खुशी के साथ स्वीकार कर लिया.
किसका नाम किस खिलाड़ी पर
सरायकेला निवासी मनोज कुमार दास की बेटी का नाम सिंधु
गालूडीह निवासी के महेश सिंह की बेटी का नाम साक्षी
टेल्को निवासी शिबू कर्मकार की बेटी का नाम दीपा
बोड़ाम निवासी समीर तंतुबाई की बेटी का नाम दीपिका रखा गया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement