Advertisement
पुलिस की चेकिंग में सिविलियन का क्या काम?
जमशेदपुर: शहर में चेकिंग अभियान में सीनियर पुलिस अधिकारी के चले जाने पर ट्रैफिक थानेदार द्वारा सिविलियन को वाहनों की जांच में लगा दिया जाता है. चेकिंग में जवान खड़े हुए थे, लेकिन सिविलियन के हाथों में वाहनों की चाबियां थी. ट्रैफिक पुलिस की यह कार्रवाई कितना उचित है, इस पर मंथन की जरूरत है. […]
जमशेदपुर: शहर में चेकिंग अभियान में सीनियर पुलिस अधिकारी के चले जाने पर ट्रैफिक थानेदार द्वारा सिविलियन को वाहनों की जांच में लगा दिया जाता है. चेकिंग में जवान खड़े हुए थे, लेकिन सिविलियन के हाथों में वाहनों की चाबियां थी. ट्रैफिक पुलिस की यह कार्रवाई कितना उचित है, इस पर मंथन की जरूरत है. हांलाकि ट्रैफिक थानेदार पीयूष कुमार ने कहा कि भीड़ ज्यादा होने पर सीविलियन की मदद ली गयी है.
जानकारी के मुताबिक पूरे शहर में चेकिंग अभियान के मद्देनजर मानगो बस स्टैंड़ गोलचक्कर पर भी पुलिस की चेकिंग थी. इसमें ट्रैफिक पुलिस के अलावा साकची व सीतारामडेरा थाना की पुलिस भी मौजूद थी. रात में कुछ देरी तक सीनियर पदाधिकारी भी चेकिंग कर रहे थे, लेकिन उनके चले जाने के बाद हरे रंग की गंजी पहने एक सिविलियन एक्टिव हो जाता है. ट्रैफिक थानेदार भी वहां मौजूद रहते हैं. उनके समक्ष चेकिंग में पकड़े गये वाहनों की चाबियां संभाल लेता है. बाइक छोड़वाने के लिए बाइक मालिक भी ट्रैफिक थानेदार से बात नहीं कर सीविलियन से बात करता है. ऐसी ही कुछ तस्वीरें प्रभात खबर की टीम ने कैमरे में कैद की है.
ट्रैफिक थानेदार व जवान ही चेकिंग में शुरू से लेकर अंत तक सभी प्रक्रिया करेंगे. किसी अन्य के हाथ में चाभी होना गलत है. वह पूरे मामले की छानबीन करायेंगे.
विवेकानंद ठाकुर, डीएसपी ट्रैफिक
हरे रंग की गंजी पहने वाला व्यक्ति पुलिस का नहीं है, लेकिन चेकिंग में गाड़ियां ज्यादा होने के कारण पुलिस बाहरी की मदद लेती है. मानगो गोलचक्कर बड़ा था. काम को आसान करने के लिए ज्यादा चाभी होने पर व्यक्ति को पकड़ा दी गयी. वह पुलिस की मदद कर रहा था.
पीयूष, थाना प्रभारी ट्रैफिक.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement