जमशेदपुर/खड़गपुर : गीतांजलि एक्सप्रेस से शनिवार को हावड़ा जा रहे रायपुर (छत्तीसगढ़) के व्यवसायी सुभाष चंद्र सुराना (55) खड़गपुर स्टेशन पर ट्रेन के एस-4 कोच में मृत अवस्था में मिले. उनके बैग की तलाशी लेने पर 99 लाख रुपये नकद और एक किलो सोना बरामद हुआ है. सुभाष चंद्र ट्रेन के टाटानगर स्टेशन से रवाना […]
जमशेदपुर/खड़गपुर : गीतांजलि एक्सप्रेस से शनिवार को हावड़ा जा रहे रायपुर (छत्तीसगढ़) के व्यवसायी सुभाष चंद्र सुराना (55) खड़गपुर स्टेशन पर ट्रेन के एस-4 कोच में मृत अवस्था में मिले. उनके बैग की तलाशी लेने पर 99 लाख रुपये नकद और एक किलो सोना बरामद हुआ है. सुभाष चंद्र ट्रेन के टाटानगर स्टेशन से रवाना होने के बाद बेहोश हो गये थे.
खड़गपुर रेलवे पुलिस के डीएसपी रैंक के एक अधिकारी ने बताया कि उनके सह-यात्रियों ने अगले स्टेशन खड़गपुर में अधिकारियों को सूचित किया. संभवत: दिल का दौरा पड़ने से व्यवसायी की मौत हुई है. सुराना का शव और उनका सामान हटाने के बाद पुलिस को उनके बैग से 99,03,490 रुपये नकद और सोने के तीन बिस्कुट मिले. एक अधिकारी ने कहा कि यह मामला पश्चिम मेदिनीपुर जिला पुलिस को सौंपा जायेगा और वही इसकी जांच करेगी. सुराना के परिवार को उनकी मृत्यु की सूचना दे दी गयी है.
खरीदारी के लिए कोलकाता जा रहे थे : जानकारी के अनुसार, सुभाष चंद्र सुराना रायपुर के कपड़ा के कारोबारी थे. सुभाष रायपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी के पूर्व प्रेसिडेंट वर्धमान सुराना के बड़े भाई थे. खरीदारी के लिए कोलकाता जा रहे थे. वह शुक्रवार रात को रायपुर में ट्रेन में सवार हुए थे.
खड़गपुर पुलिस के मुताबिक, नोटों के बंडल में एक हजार और पांच सौ के नोट थे. पुलिस को खड़गपुर स्टेशन पर ही ट्रेन में एक बॉडी मिलने की जानकारी मिली थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और रुपये जब्त कर लिये. खड़गपुर डिवीजन के डीआरएम राजकुमार मंगला ने बताया कि हमने चिकित्सा की सुविधा प्रदान की, लेकिन यात्री की मौत पहले ही हो चुकी थी. बरामद रुपये और सोने के बारे में सुरक्षा विभाग को जांच का निर्देश दिया गया है.