जमशेदपुर. टाटा स्टील की वार्षिक आमसभा (एजीएम) शुक्रवार को बुलायी गयी है. इस एजीएम को लेकर तैयारी कर ली गयी है. इसको लेकर कई बड़े फैसले होने की उम्मीद जतायी जा रही है. बताया जाता है कि टायो रोल्स जैसी अनुषंगी इकाइयों के बारे में भी फैसला लिया जा सकता है कि टाटा स्टील की ओर से फाइनेंस किया जा सकता है या नहीं. इसके अलावा कोरस के मुद्दे पर भी फैसला लिया जा सकता है.
कोरस को बेचने या नहीं बेचने के अलावा और क्या किया जा सकता है, इसको लेकर भी कई सारे मुद्दे पर बातचीत की गयी. इस दौरान टाटा स्टील के चेयरमैन और एमडी के वेेतनमान से लेकर कर्मचारियों के बारे में भी फैसला लिया जा सकता है. कई नये डायरेक्टर को भी पदस्थापित करने पर भी फैसला लिया जा सकता है.
कंपनी की उत्पादकता और मैनपावर को कैसे कम किया जा सकता है, इसका बारे में भी चर्चा की जायेगी. टाटा स्टील के चेयरमैन साइरस पी मिस्त्री के अलावा टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन, इडी कौशिक चटर्जी, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महामंत्री बीके डिंडा, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नु, मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय आदि मौजूद रहेंगे.
बोनस को लेकर भी चर्चा हो सकती है : टाटा स्टील के कर्मचारियों के बोनस को लेकर भी चर्चा हो सकती है. इस आमसभा के बाद ही इसको लेकर किसी तरह का फैसला लिया जायेगा. बोनस की राशि बहुत जल्द मिले, इसके लिए कोशिश तेज की जायेगी.