21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

69 पद के लिए आये दो हजार आवेदन

जमशेदपुर. जिले में 69 रोजगार सेवक पद के लिए लगभग दो हजार आवेदन आये हैं. डीडीसी विनोद कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को चयन समिति की बैठक में आवेदनों की पड़ताल की गयी. दो दिन में चयनित रोजगार सेवकों की सूची जारी कर दी जायेगी. जिले के 231 में से 162 पंचायतों में रोजगार सेवक […]

जमशेदपुर. जिले में 69 रोजगार सेवक पद के लिए लगभग दो हजार आवेदन आये हैं. डीडीसी विनोद कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को चयन समिति की बैठक में आवेदनों की पड़ताल की गयी. दो दिन में चयनित रोजगार सेवकों की सूची जारी कर दी जायेगी. जिले के 231 में से 162 पंचायतों में रोजगार सेवक कार्यरत थे.

जमशेदपुर प्रखंड में सर्वाधिक 30 पद रिक्त हैं. ग्रामीण विकास विभाग से रिक्त पदों पर रोजगार सेवकों की नियुक्ति का आदेश आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा बहाली निकाली गयी थी. बैठक में एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा, डीआरडीए की निदेशक उमा महतो, जिला पंचायती राज पदाधिकारी विपिन कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर मौजूद थे.

आवेदकों में इंजीनियर- डिप्लोमा भी
संविदा पर जिले में 69 रोजगार सेवकों की नियुक्ति के लिए इंजीनियर, डिप्लोमा किये हुए लोगों ने भी आवेदन दिया है. रोजगार सेवक के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटर व आइटीआइ है. विभागीय सूत्रों के अनुसार बीटेक, इंजीनियरिंग किये हुए दो, डिप्लोमाधारी 6, ग्रेजुएशन अौर पीजी किये हुए लगभग एक हजार लोगों ने आवेदन दिया है. रोजगार सेवक की नियुक्ति एक साल के लिए संविदा पर होती है अौर काम के प्रदर्शन के अनुसार प्रतिवर्ष सेवा नवीकरण किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें