29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

300 घरों व दुकानों में बिजली आपूिर्त ठप

जमशेदपुर: गुरुवार की शाम बारिश के साथ ठनका गिरने से जुगसलाई स्टेशन रोड में दो अलग-अलग ट्रांसफॉर्मर ठप हो गये. ठनका ट्रांसफॉर्मर पर ही गिरा. इस क्रम में चिनगारी के साथ विस्फोट भी हुआ. इसमें जुगसलाई स्टेशन रोड में काली मंदिर के समीप 200 केवीए अौर थोड़ी दूर मेन रोड में आगे 100 केवीए का […]

जमशेदपुर: गुरुवार की शाम बारिश के साथ ठनका गिरने से जुगसलाई स्टेशन रोड में दो अलग-अलग ट्रांसफॉर्मर ठप हो गये. ठनका ट्रांसफॉर्मर पर ही गिरा. इस क्रम में चिनगारी के साथ विस्फोट भी हुआ. इसमें जुगसलाई स्टेशन रोड में काली मंदिर के समीप 200 केवीए अौर थोड़ी दूर मेन रोड में आगे 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर ने काम करना बंद कर दिया गया. इस कारण काली मंदिर से स्टेशन रोड अौर काली मंदिर से शिवमंदिर के बीच आसपास के तीन सौ घरों व दुकानों में बिजली आपूर्ति शाम से ठप हो गयी. इस कारण रुटीन कामकाज प्रभावित हुआ है.
इधर, सूचना मिलते ही जुगसलाई सब डिवीजन के विद्युत एसडीओ इमरान मुर्तजा के साथ पूरी टीम ट्रांसफॉर्मर का निरीक्षण किया अौर कार्यपालक अभियंता, अधीक्षण अभियंता, विद्युत जीएम को रिपोर्ट दी. विद्युत जीएम एसके सिंह ने जनहित में दो ट्रांसफॉर्मर की मंजूरी दी. शुक्रवार को दो ट्रांसफॉर्मर देने का आश्वासन दिया. अब यहां शुक्रवार देर रात से बिजली आपूर्ति की संभावना है.
जुगसलाई इलाके में ठनका गिरने से दो ट्रांसफॉर्मर खराब हुए हैं. शुक्रवार को दो नये ट्रांसफॉर्मर लगाये जायेंगे. जीएम ने मंजूरी दे दी है.
आरबी मिश्रा, विद्युत अधीक्षण अभियंता, जमशेदपुर सर्किल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें