Advertisement
स्लैग पीकर्स ने किया तीन घंटे रोड जाम
हक की मांग.मजदूरों के साथ सड़क पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता, डीसी अॉफिस पर प्रदर्शन स्लैग पीकर्स मजदूरों का आरोप है कि कंपनी पूर्व में किये गये समझौते से अब पीछे हट रही है. जमशेदपुर : दुुलाल भुइयां के नेतृत्व में आयरन स्लैग पीकर्स सोसाइटी लेबर्स को-अॉपरेटिव सोसाइटी के मजदूरों ने विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार […]
हक की मांग.मजदूरों के साथ सड़क पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता, डीसी अॉफिस पर प्रदर्शन
स्लैग पीकर्स मजदूरों का आरोप है कि कंपनी पूर्व में किये गये समझौते से अब पीछे हट रही है.
जमशेदपुर : दुुलाल भुइयां के नेतृत्व में आयरन स्लैग पीकर्स सोसाइटी लेबर्स को-अॉपरेटिव सोसाइटी के मजदूरों ने विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन में झारखंड मजदूर यूनियन अौर जिला कांग्रेस ने संयुक्त रूप से भाग लिया. प्रदर्शन के दौरान डीसी अॉफिस के बाहर तीन घंटे तक रोड जामकर सभा की. इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल डीसी से मिला और ज्ञापन सौंपा. डीसी ने एक सप्ताह में टाटा स्टील के पदाधिकारी, स्लैग पीकर्स सोसाइटी के चेयरमैन आदि के साथ बैठक कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया.
1978 में बनी थी स्लैग पीकर्स सोसाइटी, इंदिरा गांधी आयी थी
मजदूरों को संबोधित करते हुए दुलाल भुइयां ने कहा कि वर्ष 1978 में 15 मजदूरों की हत्या हो गयी थी, तब इंदिरा गांधी जमशेदपुर आयी थीं अौर मजदूरों की को-अॉपरेटिव सोसाइटी बनाकर उनका हक अौर अधिकार की रक्षा करने की बात कही थी. तत्कालीन बिहार के मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर ने तब कंपनी से एक रुपये में स्लैग देने का आश्वासन दिया था.
तब से 400-800 गाड़ी तक स्लैग निकलता था. लेकिन अब चुंबक सटाकर, माल को हटाया जा रहा है. स्लैग को गालूडीह में ले जाकर फेंका जा रहा है. ओड़िशा के कलिंगनगर ले जा रहा है. इससे डंप मजदूरों के समक्ष भूखे मरने की नौबत आ गयी है. श्री भुइयां ने कहा कि डंप मजदूरों की मांगें अगर पूरी नहीं होगी, तो 15 दिन बाद टिस्को जनरल अॉफिस गेट पर मजदूर जानवर के साथ पहुंचेंगे. सड़क पर बैठक कर खिचड़ी बनाकर खायेंगे. आंदोलन करेंगे. इसके बाद भी बात नहीं बनी तो राजभवन पर प्रदर्शन करेंगे. अंत में दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा.
प्रदर्शन में शामिल हुए : जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नट्टू झा, विजय यादव, आनंद बिहारी दुबे, सामंतो कुमार, बलदेव भुइयां, दी आयरन स्लैग पीकर्स लेबर्स सोसाइटी के कार्यकारिणी सदस्य गुलाबी देवी, आर श्रीनिवास, जगदीश भुइयां, मनोहर राम,श्यामपदो भुइयां, लक्खी भुइयां समेत कई मजदूर.
बंद रहा डीसी ऑफिस के सामने वाला मार्ग
मजदूरों के रोड पर बैठ जाने के कारण करीब तीन घंटे (दोपहर 11.30 बजे से लेकर ढाई बजे तक) तक डीसी अॉफिस के ठीक सामने वाले रोड बंद रहा. इस कारण ट्रैफिक जाम हो गया. हालांकि डीसी अॉफिस के छोटे गेट अौर बगल से वैकल्पिक रास्ता खुला रहने से मुख्यालय पहुंचने वाले कार्यालय से बाहर जाने वाले आम लोग व पदाधिकारियों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई.
सात में से छह सदस्यों ने समर्थन किया : सोमवार मजदूरों के आंदोलन में दी आरयन स्लैग पीकर्स लेबर्स सोसाइटी के सात कार्यकारिणी सदस्यों में छह सदस्य गुलाबी देवी, आर श्रीनिवास, जगदीश भुइयां, मनोहर राम,श्यामपदो भुइयां, लक्खी भुइयां मौजूद थे. एक सदस्य अनुपस्थित था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement