25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : सीएम रघुवर दास का विस क्षेत्र होगा झुग्गीमुक्त, मकान बनेंगे

जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में जितनी भी बस्तियां (झुग्गियां) हैं, उन्हें हटाया जायेगा. उनके बदले में लोगों को पक्के मकान दिये जायेंगे. पक्के मकानों में दो रूम व एक बाथरूम की व्यवस्था होगी. इन मकानों को मल्टी स्टोरी यानी तीन से चार तल्ला वाला बनाया जायेगा. यहां […]

जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में जितनी भी बस्तियां (झुग्गियां) हैं, उन्हें हटाया जायेगा. उनके बदले में लोगों को पक्के मकान दिये जायेंगे. पक्के मकानों में दो रूम व एक बाथरूम की व्यवस्था होगी. इन मकानों को मल्टी स्टोरी यानी तीन से चार तल्ला वाला बनाया जायेगा. यहां मोहल्ले के बीच में पार्क बनाया जायेगा.

इस प्रकार उस क्षेत्र को एक सुंदर कॉलोनी के रूप में विकसित किया जायेगा. लेकिन, इसके लिए जनता को सरकार का सहयोग करना होगा. उन्हें कॉलोनी के विकास के लिए जमीन उपलब्ध कराना होगा. यह घोषणा श्री दास ने सोमवार को बर्मामाइंस स्थित बीपीएम स्कूल में पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए की.
पूरे राज्य में एलइडी स्ट्रीट लाइट : मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली की व्यवस्था दुरुस्त करने व खपत कम करने के लिए पूरे राज्य की स्ट्रीट लाइट में एलइडी बल्ब लगाये जायेंगे. इस पर विचार चल रहा है.झुग्गीधारकों को दिया जायेगा दो कमरे और बाथरूम वाला मकान, तीन से चार तल्ला वाले भवन बनाये जायेंगे
बस्ती मॉडर्न कॉलोनी के रूप में विकसित होगी, पार्क का भी होगा निर्माण
सालगाझुड़ी से दोमुहानी तक पानी देगी जुस्को, होगा एमओयू
जमशेदपुर के अधिकांश क्षेत्र में जुस्को पानी मुहैया करायेगी. सालगाझुड़ी से लेकर सोनारी दोमुहानी तक जमशेदपुर अक्षेस के अंतर्गत जो भी इलाका आता है, वहां जुस्को पानी देगी. इसके लिए सरकार के साथ एमओयू होगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और जुस्को के बीच 60:40 का समझौत होगा. यानी,
पानी के लिए 60 प्रतिशत सरकार और 40 प्रतिशत जुस्को राशि देगी. इसके लिए कैबिनेट में मंगलवार को प्रस्ताव लाया जायेगा. टाटा स्टील के साथ इससे संबंधित बातचीत हो गयी है. टाटा स्टील और जुस्को को सर्वे कराने को कह दिया गया है. लोगों को पाइपलाइन के जरिये पानी दिया जायेगा. अगले साल तक इस परियोजना को समाप्त कर दिया जाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें