जमशेदपुर. टाटा स्टील के अधिकारियों को दस लाख रुपये तक का बोनस मिला है. बोनस की राशि ‘पर्क’ के रूप में दी गयी है. कंपनी की ओर आइएल-1 से लेकर आइएल-6 स्तर के अधिकारियों का एसेसमेंट कराया गया था. इसके तहत अलग-अलग रैंक के ऑफिसरों का अलग-अलग क्राइटेरिया तय किया गया था. बताया जाता है कि एसेसमेंट के लिए कंसल्टेंसी कंपनी को लगाया गया था.
इसकी रिपोर्ट के आधार पर वरीय अधिकारियों का बोनस बढ़ाया गया है. 25 जून को राशि फाइनल करने के बाद एकाउंट में भेज दी गयी है. हालांकि इस संबंध में आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं बताया गया है.
एलटीसी भी ज्यादा मिलेगा !
टाटा स्टील के कर्मचारियों की एलटीसी भी पेंडिंग है. हालांकि, अब तक इसको लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. लेकिन एलटीसी की सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी. इसकी राशि कितनी होगी, यह तय नहीं हो पाया है.
