25 अप्रैल के बाद पहली बार इस बैठक में अध्यक्ष- महामंत्री गुट के सभी ऑफिस बियरर शामिल हुए. हालांकि कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, डीडी महंती, प्रवीण कुमार किन्हीं कारणों से शामिल नहीं हुए. सुबह साढ़े नौ बजे शुरू हुई बैठक लगभग 11 बजे तक चली. बैठक में यूनियन के अध्यक्ष अमलेश कुमार, महामंत्री प्रकाश कुमार, कोषाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा, सहायक सचिव नवीन कुमार, उत्तम भगत, एके श्रीवास्तव, मनोज कुमार, आकाश दुबे, मो अमाउद्दीन, जय प्रकाश सिंह, मो कैसर खान, आरके प्रसाद, सुभाष राय, विजय सिंह आदि मौजूद थे.
Advertisement
टेल्को वर्कर्स यूनियन: खुलेगा नया एकाउंट, होगा सेमिनार
जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन की ऑफिस बियरर की बैठक में सोमवार को कई फैसले लिये गये. इनमें यूनियन का नया एकाउंट खोलने, दो दिवसीय सेमिनार आयोजित करने, ग्रेड संकलन के लिए छह सदस्यीय कमेटी गठित करने, पीएफ ट्रस्टी में अली रजा, अशोक मिश्रा को रखने सहित कई फैसले शामिल हैं. 25 अप्रैल के बाद […]
जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन की ऑफिस बियरर की बैठक में सोमवार को कई फैसले लिये गये. इनमें यूनियन का नया एकाउंट खोलने, दो दिवसीय सेमिनार आयोजित करने, ग्रेड संकलन के लिए छह सदस्यीय कमेटी गठित करने, पीएफ ट्रस्टी में अली रजा, अशोक मिश्रा को रखने सहित कई फैसले शामिल हैं.
अध्यक्ष, महामंत्री जारी करेंगे लिखित बयान जारी : यूनियन का प्रवक्ता नियुक्त होने तक अध्यक्ष और महामंत्री संयुक्त रूप से लिखित बयान जारी करेंगे. बैठक में मीडिया से दूर रहने का निर्णय लिया गया, ताकि किसी बात को लेकर विरोधाभास न हो.
बार- बार निकलते रहे महामंत्री : यद्यपि बैठक के दौरान दोनों ही गुट के ऑफिस बियरर मौजूद थे लेकिन यूनियन के महामंत्री बार- बार फोन पर बात करने के लिए बैठक से बाहर निकल रहे थे. इसको लेकर तरह- तरह के कयास लग रहे थे. आखिर किससे महामंत्री बात कर रहे हैं.
ग्रेड सुझाव संग्रह के लिए छह सदस्यीय कमेटी गठित
कर्मचारियों के बेहतर ग्रेड रिवीजन के लिए छह सदस्यीय कमेटी गठित की गयी है. कमेटी में चार ऑफिस बियरर (अजय भगत, कैसर खान, उत्तम गुहा, आकाश दुबे) और दो कमेटी मेंबर (पीके सिंह, अमोल कुमार) को शामिल किया गया है. कमेटी के सदस्य ग्रेड पर आये कमेटी मेंबरों के सुझाव को एकत्र करेंगे. जो कमेटी मेंबर कमेटी मीटिंग में नहीं आ सके, उनका भी सुझाव कमेटी लेने का प्रयास करेगी.
सेमिनार पर अध्यक्ष-महामंत्री लेंगे निर्णय
बैठक में दो दिवसीय सेमिनार आयोजित करने का निर्णय लिया गया. कब और कहां होगा, इसका निर्णय अध्यक्ष- महामंत्री करेंगे. सेमिनार के बाद यूनियन चार्टर ऑफ डिमांड प्रबंधन को सौंपेगी. मालूम हो कि 28, 30 और 31 मई को टेल्को रिक्रेयशन क्लब में सेमिनार का निर्णय हुआ था, लेकिन अध्यक्ष- महामंत्री गुट में विवाद और तय शिड्यूल के ज्यादातर कमेटी मेंबरों के 28 मई के सेमिनार का बहिष्कार किये जाने के बाद महामंत्री ने सेमिनार को स्थगित कर दिया था.
सभी कमेटी मेंबरों से हस्ताक्षर कराकर खुलेगा नया एकाउंट
बैठक में नया एकाउंट खोलने का भी निर्णय लिया गया. नया एकाउंट खोलने के पूर्व यूनियन के सभी कमेटी मेंबरों से हस्ताक्षर कराया जा रहा है. हस्ताक्षर पूरा होने के बाद नया एकाउंट खोलने एवं पुराने एकाउंट की जिम्मेवारी अध्यक्ष- महामंत्री को लिखे होने के संबंधित पत्र कोषाध्यक्ष को सौंपा जायेगा. इसके बाद यूनियन का नया एकाउंट खोला जायेगा. एक सप्ताह के अंदर यूनियन का नया एकाउंट खुलने की बात कही जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement