7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टायोकर्मी संघर्ष करें, साथ देंगे: बाबूलाल मरांडी

जमशेदपुर : टायो का बंद होना राज्य सरकार व टाटा की कार्यशैली पर धब्बा है. झाविमो टायो कर्मचारियों के साथ है. इस मामले को लेकर जल्द ही टाटा स्टील के उच्चाधिकारियों से लेकर राज्य स्तर पर बातचीत करेंगे. यह आश्वासन झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने दिये हैं. श्री मरांडी शुक्रवार को टायो रोल्स के मेन […]

जमशेदपुर : टायो का बंद होना राज्य सरकार व टाटा की कार्यशैली पर धब्बा है. झाविमो टायो कर्मचारियों के साथ है. इस मामले को लेकर जल्द ही टाटा स्टील के उच्चाधिकारियों से लेकर राज्य स्तर पर बातचीत करेंगे. यह आश्वासन झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने दिये हैं.

श्री मरांडी शुक्रवार को टायो रोल्स के मेन गेट पर गेट मीटिंग को संबोधित कर रहे थे. श्री मरांडी ने कहा कि टायो के हालात कैसे यहां तक पहुंच गये इस वे टाटा प्रबंधन से बातचीत करेंगे. इसके बाद सरकार के स्तर पर बात होगी. कंपनी चलायी जाये इसे लेकर सरकार और प्रबंधन को पहले से ही गंभीरता दिखानी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि सरकार एक ओर एमओयू कर रही है वहीं पहले से चल रही कंपनियों को बंद कराने में लगी हुई है.

कोल्हान के सीएम, फिर भी कल्याण नहीं हुआ : श्री मरांडी ने चाहे अर्जुन मुंडा हों, मधु कोड़ा या रघुवर दास, हमेशा प्रदेश की कमान कोल्हान के हाथ रही. फिर भी कोल्हान का कल्याण नहीं कर पाये.
दो साल में एक भी कंपनी चालू नहीं करा पाये : राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री ने कहा कि दो साल में वर्तमान सरकार एक भी कंपनी चालू नहीं करा पायी. 14 साल में कोई बड़ा निवेश नहीं हो पाया. केबुल जैसी कंपनी भी आज तक चालू नहीं हो पायी.
उपस्थित थे : गेट मीटिंग में युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष डॉ पवन पांडेय, जिला परिषद सदस्य किशोर यादव, आलोक वाजपेयी समेत तमाम लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन शैलेश तिवारी व उमा सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन मुखिया सुखेन हेम्ब्रम ने किया.
टायो बंद हो रही, अच्छे दिन कहां आये : कृष्णा गागराई
खरसावां के विधायक कृष्णा गागराई ने कहा कि टायो बंद होने जा रहा है. कई कंपनियां बंद हो रही हैं, लेकिन देश- विदेश में घूम-घूमकर अच्छे दिन आने की बातें कही जा रही हैं. प्रधानमंत्री बताये कि किसके अच्छे दिन आये हैं. मुख्यमंत्री खुद को मजदूर बताते हैं, लेकिन अब मजदूरों का दर्द उन्हें महसूस नहीं हो रहा है.
मैनेजमेंट- यूनियन में सांठगांठ : अरविंद सिंह
पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने कहा कि मैनेजमेट व यूनियन की सांठगांठ से कंपनी बंद हो रही है. कंपनी मुनाफा हासिल करते हुए ऐसी स्थिति में पहुंची, यह भी जांच का विषय है. कर्मचारी एकजुट रहें झाविमो साथ देगा.
घोटाले के कारण बंद हो रही कंपनी : अनुराधा
टोयो कर्मचारी की पत्नी अनुराधा सिंह ने कहा कि मैनेजमेंट फूट डालो की नीयत से काम कर रहा है. घाटे के लिए कंपनी को बंद करने की बात कही जा रही है, लेकिन हकीकत यह है कि घोटाले की वजह से कंपनी बंद हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें