इस दौरान वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी ने पहले बताया कि यूनियन के साथ हुई वार्ता के दौरान यूनियन से बात कर ही इस पर फैसला लिया गया है. लेकिन इसके बाद एमडी ने हस्तक्षेप किया. बाद में तय हुआ कि स्थिति में सुधार की जायेगी. इसके बाद उसी महिला ने सवाल उठाया कि अधिकारियों को लाने और ले जाने के लिए एसी बस मिलता है. इसी एसी बस में एक कर्मचारी चढ़ गया तो बारिश के बीच ही उसको उतार दिया गया. इस पर एमडी ने कहा कि यह गलत बात है, इसे दुरुस्त किया जायेगा.
Advertisement
प्रसव की छुट्टी में ऑफिसर व मजदूर में अंतर क्यों
जमशेदपुर : टाटा स्टील के मासिक कार्यक्रम एमडी ऑनलाइन में गुरुवार को टीवी नरेंद्रन एक महिला कर्मचारी के सवाल पर घिर गये. कलिंगानगर प्रोजेक्ट की एक महिला कर्मचारी प्रियंका नायक ने अधिकारियों और मजदूरों को मिलने वाली सुविधाओं में अंतर पर सवाल उठाया. प्रियंका ने पूछा कि प्रसव को लेकर सबकी पीड़ा और परेशानी एक […]
जमशेदपुर : टाटा स्टील के मासिक कार्यक्रम एमडी ऑनलाइन में गुरुवार को टीवी नरेंद्रन एक महिला कर्मचारी के सवाल पर घिर गये. कलिंगानगर प्रोजेक्ट की एक महिला कर्मचारी प्रियंका नायक ने अधिकारियों और मजदूरों को मिलने वाली सुविधाओं में अंतर पर सवाल उठाया. प्रियंका ने पूछा कि प्रसव को लेकर सबकी पीड़ा और परेशानी एक जैसी होती है, लेकिन ऑफिसर की छुट्टी ज्यादा और मजदूरों को कम क्यों मिलती है? पिता और मां दोनों को बराबर छुट्टी मिलती है.
एक साथ पेंशन का पैसा मिले : एक कर्मचारी ने ही सवाल उठाया कि एलआइसी से भी कर्मचारियों का पेंशन होता है, लेकिन एक साथ जब पैसा मिलता है तो यह सुविधा उन लोगों को नहीं मिल पाती है. वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी ने कहा कि इस पर विचार करेंगे .
एमडी ने की टाटा वर्कर्स यूनियन की तारीफ
टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने सीएमजी (डब्ल्यूसीएम) को बनाये जाने पर टाटा वर्कर्स यूनियन की तारीफ की. नरेंद्रन ने कहा कि कंपनी को संकट से उबारने और प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने की दिशा में यूनियन भी काम कर रही है.
जेनरल ऑफिस में जिम बनेगा
टाटा स्टील के जेनरल ऑफिस में नया जिम खोलने की मांग संदीप सिन्हा चौधरी ने किया. इस पर एमडी ने कहा कि कई स्थानों पर जिम बना है. जरूरी है कि जिम बने तो उसका सही इस्तेमाल किया जाये. इसके लिए वीपी सीएस को अधिकृत किया गया. बाहर से आये कर्मियों के बच्चों काे मिलेगा दाखिला : कौशल किशोर सिन्हा ने कहा कि उनको बाहर से ही इंट्री कंपनी में मिली है. ऐसे में उनके बच्चों को एडमिशन में काफी दिक्कत होता है. इसके लिये मदद की जानी चाहिए. इस पर वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी ने कहा कि इस पर जरूर पहल करने की कोशिश की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement