Advertisement
डॉ रंजीत बने केयू के प्रतिकुलपति
रांची : कोल्हान विश्वविद्यालय के नये प्रतिकुलपति डॉ रंजीत कुमार सिंह बनाये गये हैं. डॉ सिंह बीअाइटी सिंदरी स्थित रसायनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष हैं. इसी प्रकार रांची विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ शैलेंद्र कुमार शुक्ला बनाये गये हैं. डॉ शुक्ला बनारस हिंदू विश्वविद्यालय स्थित आइआइटी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर हैं. साथ ही सेंटर फॉर […]
रांची : कोल्हान विश्वविद्यालय के नये प्रतिकुलपति डॉ रंजीत कुमार सिंह बनाये गये हैं. डॉ सिंह बीअाइटी सिंदरी स्थित रसायनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष हैं. इसी प्रकार रांची विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ शैलेंद्र कुमार शुक्ला बनाये गये हैं. डॉ शुक्ला बनारस हिंदू विश्वविद्यालय स्थित आइआइटी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर हैं. साथ ही सेंटर फॉर इनर्जी एंड रिसोर्स विभाग के को-अॉर्डिनेटर भी हैं. राज्यपाल सह कुलाधपति द्रौपदी मुरमू ने दोनों के नाम पर अपनी सहमति प्रदान कर दी है.
राज्यपाल द्वारा गठित सर्च कमेटी ने इसकी अनुशंसा राज्यपाल के पास की थी. सर्च कमेटी के अध्यक्ष झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश डीएन पटेल हैं. कमेटी में मुख्य सचिव, राज्यपाल के प्रधान सचिव, आइआइएम के निदेशक, राज्यपाल के अोएसडी, शिक्षा सचिव को भी शामिल किया गया था. दोनों व्यक्ति विजिलेंस क्लियरेंस के बाद ही अपने-अपने विश्वविद्यालय में योगदान करेंगे. उल्लेखनीय है कि रांची विवि में प्रतिकुलपति डॉ एम रजिउद्दीन व कोल्हान विवि में प्रतिकुलपति डॉ शुक्ला मोहंती का कार्यकाल 23 अप्रैल 2016 को ही समाप्त हो गया था.
कोल्हान विवि में नैक टीम के दौरे के मद्देनजर डॉ मोहंती का कार्यकाल राज्यपाल ने 30 अप्रैल 2016 तक के लिए अौर रांची विवि में कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय के विदेश दौरा पर रहने के कारण डॉ एम रजिउद्दीन का कार्यकाल 30 मई 2016 तक या नयी नियुक्ति होने तक के लिए बढ़ा दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement