जमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में पिछले दो वर्ष के दौरान विभिन्न परीक्षाओं के परीक्षार्थियों प्राप्तांक की स्क्रूटनी में गड़बड़ी प्रकाश में आयी है. यह मामला प्रकाश में आने के बाद कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा दो सदस्यीय कमेटी गठित कर जांच करायी गयी थी. कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार गड़बड़ी पायी गयी है. इसके बाद […]
जमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में पिछले दो वर्ष के दौरान विभिन्न परीक्षाओं के परीक्षार्थियों प्राप्तांक की स्क्रूटनी में गड़बड़ी प्रकाश में आयी है. यह मामला प्रकाश में आने के बाद कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा दो सदस्यीय कमेटी गठित कर जांच करायी गयी थी. कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार गड़बड़ी पायी गयी है.
इसके बाद विश्वविद्यालय ने कॉलेज को कार्रवाई करने व 15 दिन के अंदर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. इसे लेकर कॉलेज में प्राचार्या डॉ शुक्ला महंती ने कॉलेज एक्जामिनेशन बोर्ड की बैठक की.
इसमें विश्वविद्यालय की रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए एक कमेटी का गठन किया गया. कमेटी विश्वविद्यालय की जांच रिपोर्ट के आधार पर पिछले दो वर्ष के स्क्रूटनी परिणाम, संबंधित लोगों से पूछताछ कर रिपोर्ट सौंपेगी. बताया जाता है कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ आगामी दिनों में कार्रवाई तय है.
ये हैं कमेटी में : डॉ नूपुर पालित, डॉ सुलक्षणा टोप्पो, डॉ मुदिता चंद्रा, डॉ पूर्णिमा कुमार
जांच के क्रम में प्रथमदृष्टया गड़बड़ियां पायी गयी हैं. विश्वविद्यालय को इसकी रिपोर्ट सौंपी गयी है, जिसके आधार पर अग्रेतर कार्रवाई चल रही है.
डॉ पीके पाणि, सदस्य, केयू जांच कमेटी