18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीएसएनएल: यूनियन का चुनाव, एनएफटीइ विजयी

जमशेदपुर: बीएसएनएल में मान्यता पाने के लिए यूनियन के हुए चुनाव में जमशेदपुर सर्किल में एनएफटीइ ने बाजी मार ली है. एनएफटीइ काे 251 आैर बीएसएनएल इयू काे 194 मत मिले हैं. 61 मत अन्य यूनियनाें काे भी मिले, जबकि दाे मताें काे रद्द किया गया. इसमें एसएनटीआे काे 24, बीटीइयू काे 15 आैर अन्य […]

जमशेदपुर: बीएसएनएल में मान्यता पाने के लिए यूनियन के हुए चुनाव में जमशेदपुर सर्किल में एनएफटीइ ने बाजी मार ली है. एनएफटीइ काे 251 आैर बीएसएनएल इयू काे 194 मत मिले हैं. 61 मत अन्य यूनियनाें काे भी मिले, जबकि दाे मताें काे रद्द किया गया. इसमें एसएनटीआे काे 24, बीटीइयू काे 15 आैर अन्य काे 20 मत मिले.

पारडीह स्थित दूर संचार केंद्र में गुरुवार काे हुई मताें की गिनती के महज दाे घंटे के बाद ही परिणाम घाेषित कर दिये गये. नतीजे आते ही एनएफटीइ के सदस्याें ने राष्ट्रीय सचिव केके सिंह काे फूल-माला से लाद दिया. एनएफटीइ के सदस्य इसलिए भी जश्न मना रहे थे कि लगातार दाे चुनाव में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था. मंगलवार काे जमशेदपुर सर्किल के 13 मतदान केंद्राें में 508 सदस्याें ने अपने-अपने मताें का प्रयाेग किया था. जमशेदपुर सर्किल में 523 मतदाता हैं. चाईबासा से आये श्रम विभाग के पदाधिकारी प्रह्लाद कुमार तिवारी आैर मतगणना अधिकारी बीएम कंठ के नेतृत्व में नाै बजे मतगणना शुरू हुई थी.

एनएफटीइ ने मनाया जश्न : जमशेदपुर सर्किल में मिली जीत का जश्न एनएफटीइ यूनियन ने पारडीह से लेकर गरमनाला तक मनाया. केेके सिंह के नेतृत्व में कुलदीप राय, नरेश राय, अजय तिवारी लाल बिहारी, अशाेक शर्मा, केपी सिंह, दिनेश पांडेय समेत अन्य सदस्य अबीर-गुलाल उड़ाते हुए पारडीह से बाराद्वारी कार्यालय पहुंचे, जहां से वे गाेलमुरी महाप्रबंधक कार्यालय गये, वहां सभी के साथ जश्न मनाने के बाद गरमनाला स्थित दूर संचार केंद्र पहुंचे.
कर्मचारियाें काे उनका हक मिले : केके सिंह
एनएफटीइ के राष्ट्रीय सचिव के के सिंह ने यूनियन की जीत पर बधाई देते हुए कहा कि कर्मचारियाें ने उनके संगठन के प्रति जाे विश्वास जताया है, उस पर वे खरा उतरने का काम करेंगे. कर्मचारियाें काे उनका हक मिले आैर सभी मिलजुलकर संस्थान की तरक्की के लिए काम करें, यह संकल्प लिया गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel