जो बिल्डर अपने अपार्टमेंट-भवन में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम नहीं लगायेंगे उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी अौर भवन का नक्शा-परमिट कैंसिल कर दिया जायेगा. उपायुक्त ने बिल्डरों को कहा कि बोरिंग कर पानी पी रहे हैं, आप समझ लें कि बच्चों का पानी मार रहे हैं, बच्चों का पानी बचा कर रखना है तो हम सभी को कुछ करना होगा. जमीन के अंदर से पानी ले रहे हैं तो जमीन को भी पानी देना होगा जो रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से ही किया जा सकता है अौर प्रशासन अब इसमें कोई रियायत नहीं दे सकता है. बारिश के पानी के अलावा सालों भर किचन एवं बाथरूम के पानी के इस्तेमाल के मुद्दे पर उपायुक्त ने कहा कि वेस्ट वाटर रीसाइक्लिंग कर सक सकते हैं. वेस्ट वाटर को स्वच्छ करना ज्यादा खर्चीला अौर कठिन काम है, जबकि रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम सस्ता अौर आसान है. उपायुक्त ने कहा कि ग्राउंड वाटर लॉकर है जिसमें स्वच्छ पानी रखा जा सकता है. अपने बच्चों को गंदा पानी तो नहीं देंगे उन्हें स्वच्छ पानी ही देना है इसलिए गंदे जल से ग्राउंड वाटर रिचार्ज नहीं करें, वर्षा का पानी गंदा नहीं होता है उससे रिचार्ज करें. कार्यक्रम का संचालन जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डीआरडीए की निदेशक उमा महतो ने किया.
Advertisement
सख्त आदेश: 25 तक हर हाल में रेन वाटर हार्वेस्टिंग
जमशेदपुर: बारिश का पानी जितना हो सके रोकना है, छत पर गिरे पानी को रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से ग्राउंड वाटर रिचार्ज करें. आपके पास इस सिस्टम के अलावा कोई विकल्प नहीं है. इसे नहीं अपनायेंगे तो परिणाम भयावह होंगे. 25 मई तक अपने भवन-अपार्टमेंटों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित कर लें नहीं तो […]
जमशेदपुर: बारिश का पानी जितना हो सके रोकना है, छत पर गिरे पानी को रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से ग्राउंड वाटर रिचार्ज करें. आपके पास इस सिस्टम के अलावा कोई विकल्प नहीं है. इसे नहीं अपनायेंगे तो परिणाम भयावह होंगे. 25 मई तक अपने भवन-अपार्टमेंटों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित कर लें नहीं तो कठोर कार्रवाई की जायेगी अौर भवन के नक्शा-परमिट कैंसिल कर दिये जायेंगे.
ये बातें उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने टीएमएडीसी प्रेक्षागृह में बिल्डर, बिल्डिंग सोसाइटी के पदाधिकारियों अौर अार्किटेक्ट के साथ बैठक में कहीं. बैठक में एसडीअो सूरज कुमार, डीआरडीए की निदेशक उमा महतो, जमशेदपुर अक्षेस दीपक सहाय, मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जेपी यादव, जुगसलाई नगर पालिका के विशेष पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद,सिंहभूम चेंबर के महासचिव प्रभाकर सिंह तथा काफी संख्या में बिल्डर मौजूद थे. उपायुक्त ने कहा कि भवन बना रहे हैं तो यह सुनिश्चित कर लें कि जो पानी गिरे वह ग्राउंड वाटर में जाये. उसे टैंक बना कर यूज भी कर सकते हैं. उपायुक्त ने कहा कि भवन बनाये हैं, बोरिंग कर आराम से ग्राउंड वाटर का दोहन कर रहे हैं तो यह आराम से चलने नहीं दिया जायेगा अौर कठिनाई आयेगी.
उपायुक्त ने कहा कि भवन निर्माण के अधिकांश नक्शे में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का नक्शा पास है अौर कई लोगों ने सिस्टम को लगाया भी होगा. िजन्होंने लगाया है वे उसकी जांच कर लें कि यह ठीक से काम कर रहा है या नहीं. जिन्होंने नहीं लगाया है वे 25 मई तक सिस्टम लगा लें. 25 से 30 मई तक निकायों के विशेष पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के अपार्टमेंट में जाकर जांच करेंगे अौर 31 मई तक उन्हें रिपोर्ट देंगे.
बिल्डरों के खिलाफ रोजाना 5 शिकायतें : एसडीअो
एसडीअो सूरज कुमार ने सभी को रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की अनिवार्यता की जानकारी दी अौर कहा कि बिल्डरों के खिलाफ काफी ज्यादा नक्शा विचलन, किसी अौर से पैसे लेकर किसी अोर को फ्लैट में घुसा देने समेत कई तरह की शिकायतें लगातार उन्हें मिल रही हैं. इस कारण विधि व्यवस्था की समस्या भी उत्पन्न हो रही है. एसडीअो ने कहा कि उन्हें रोजाना 5 शिकायतें मिल रही हैं जो सबसे ज्यादा कदमा एवं सोनारी से हैं. शिकायतों पर निकाय स्तर से कार्रवाई होती है. नक्शा विचलन कर बने फ्लैट में किसी को घुसा देने कार्रवाई नहीं होने की बात सोंची जाती है तो वह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि नक्शा विचलन कर बने फ्लैट से लोगों को निकाल दिया जायेगा अौर विचलन वाले हिस्से को सील अौर तोड़ दिया जायेगा. उपायुक्त ने सभी बिल्डरों को अपने स्तर से शिकायतों का निस्तारण करने कहा.
उठे सवाल
हमने बिग बाजार के सामने के प्रोजेक्ट के लिए 2014 से वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिए ग्राउंड वाटर बोर्ड में आवेदन दिया है, लेकिन अबतक कोई निर्णय नहीं लिया गया है. एसएन सिंह लीगल मैनेजर आशियाना हाउसिंग लि.
बारिश दो-ढाई माह होती है, उसके साथ-साथ सालों भर कीचन एवं बाथरूम से निकलने वाले पानी का मैनेजमेंट किया जा सकता है. गोपाल त्रिवेदी आदित्य प्रमोटर्स
10-12 साल पूर्व बिल्डिंग बनी है, क्या उसमें वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अनिवार्य है, बिल्डिंग को सोसाइटी ने ले लिया, तो सिस्टम कौन बनायेगा
लीज एरिया में बोरिंग की अनुमति नहीं है तो सौ फीट नीचे ग्राउंड वाटर रिचार्ज कैसे संभव हो सकेगा (एसडीअो का जवाब-लीज एरिया में जमीन के अंदर से पानी लेने की अनुमति नहीं है, रिचार्ज करने के लिए अनुमति की जरूरत नहीं)
बाराद्वारी-सोनारी में जल स्तर ऊंचा है, सिस्टम लगाने से अोवर फ्लो करेगा (एसडीअो का जवाब क्लोजिंग सिस्टम लगायें अौर जरूरत नहीं है तो बंद कर दें, सिस्टम जरूर लगायें, भले गहराई कम हो)
बिल्डरों के खिलाफ शिकायत करने वालों की भी जांच हो, कुछ बिल्डर नक्शा विचलन तो कर रहे हैं, लेकिन सस्ते में लोगों को आवास भी दे रहे हैं, प्रशासन से सहयोग नहीं मिला तो बिल्डर कारोबार बंद हो जायेगा. चंदन मित्तल, मित्तल प्रमोटर्स( एसडीअो आपके बयान कैमरे में रिकार्ड हो रहे हैं, हम जानते हैं, चंदा-रंगदारी नहीं देने पर भी शिकायत की जाती है.)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement