जमशेदपुर: रेल कर्मियों का एक समूह ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के आह्नन पर रेलवे में अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए गुप्त मतदान (हड़ताल मतदान) करायेगा. टाटानगर समेत देश के सभी रेल ब्रांचों में शुक्र एवं शनिवार को यह मतदान होगा.
उधर ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन (एआइआरएफ) के कार्यकारी अध्यक्ष एन कृष्णैया ने दावा किया कि मतदान की प्रक्रिया में ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के देश भर के 14.6 लाख रेल कर्मियों में से 11.7 लाख कर्मी भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि वर्ष 1974 में भी ऐसी ही स्थिति रेलवे में उत्पन्न हुई थी, जब रेल कर्मियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल की थी, जो 26 दिन चली थी. आज फिर वैसी ही स्थितियां हैं. उन्होंने कहा कि रेलवे लगातार कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी कर रहा है. सातवें वेतन आयोग, नयी पेंशन स्कीम रद्द करने समेत 36मांगों को लेकर संघ ने आर-पार की लड़ाई की घोषणा की है. इसी कड़ी में हड़ताल मतदान कराया जा रहा है, जिसमें रेल कर्मियों से एकजुट होकर मतदान करने की अपील की गयी है, ताकि लक्ष्य हासिल हो सके.
रेलवे में हड़ताल का क्या है नियम
रेलवे की किसी भी यूनियन या फेडरेशन को हड़ताल पर जाने के लिए सरकार को नोटिस देने से पहले हड़ताल मतदान के लिए जाना पड़ता है. जिसमें रेलवे के कुल कर्मचारियों में से कम से कम 80 फीसदी मतदान प्रक्रिया में भाग लेने चाहिएं और संघ के हड़ताल पर जाने के लिए 66.9} वोट मिलना न्यूनतम अर्हता है.