Advertisement
आरवीएस के अकाउंटेंट को बस ने रौंदा, मौत
बिष्टुपुर. अलकोर होटल के पास सुबह 8 बजे हुई घटना जमशेदपुर : बिष्टुपुर अलकोर होटल के पास शनिवार की सुबह आठ बजे बस के धक्के से आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के अकाउंटेंट अमित शर्मा (37) की मौत हो गयी. वह आदित्यपुर के इच्छापुरी स्थित अपने घर से कॉलेज जाने के लिए बाइक से साकची की ओर […]
बिष्टुपुर. अलकोर होटल के पास सुबह 8 बजे हुई घटना
जमशेदपुर : बिष्टुपुर अलकोर होटल के पास शनिवार की सुबह आठ बजे बस के धक्के से आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के अकाउंटेंट अमित शर्मा (37) की मौत हो गयी. वह आदित्यपुर के इच्छापुरी स्थित अपने घर से कॉलेज जाने के लिए बाइक से साकची की ओर आ रहे थे. घटना के बाद चालक व खलासी बस (पीले रंग की) छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है.
मृतक के परिजनों का थाने में हंगामा करने के बाद पुलिस ने बस चालक राम लखन प्रसाद को गिरफ्तार किया. उसे साकची थाना में रखा गया है. सूचना पाकर कॉलेज प्रबंधन कमेटी के भरत सिंह सहित कई सदस्य और बिष्टुपुर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार टीएमएच पहुंचे. वहीं परिवार वाले भी टीएमएच पहुंचे. मृतक के परिजन ने बताया कि वह हर दिन अपने घर से साकची तक बाइक से जाते थे. साकची में बाइक रख कॉलेज बस से कॉलेज जाते थे. शनिवार को भी साकची में कॉलेज बस पकड़ने के लिए बाइक से जा रहे थे. होटल अलकोर के पास पीले रंग की कॉलेज बस ने सामने से टक्कर मार दी. लोगों ने उन्हें उठाकर टीएमएच पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि अमित के दो बच्चे हैं.
शव के साथ थाने पहुंचे परिजन
दूसरी ओर अमित शर्मा का पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव के साथ थाना पहुंचे. यहां मुआवजा और चालक की गिरफ्तारी की मांग की गयी. इसके बाद बस मालिक ने बिष्टुपुर थाना प्रभारी के समक्ष मृतक के परिजनों को तत्काल तीस हजार रुपये मुआवजा दिया.
परिजनों के हंगामा के बाद चालक गिरफ्तार
बस के धक्के से बाइक सवार की मौत हो गयी. बस के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक के परिवार को मुआवजा राशि के रूप में 30 हजार रुपये प्रदान किया गया है.
-जंसिता केरकेट्टा, डीएसपी, सीसीआर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement