झारखंड की तुलना में बंगाल में भूमि का रेट व रेंट सस्ता रजिस्ट्रेशन,अधिग्रहण का अध्ययन कर बंगाल से लौटे एडीसी संवाददाता, जमशेदपुर : झारखंड की तुलना में बंगाल में भूमि का रेट और रेंट सस्ता है. पड़ाेसी राज्य बंगाल जाकर भूमि रजिस्ट्रेशन,अधिग्रहण का अध्ययन कर लौटे एडीसी सुनील कुमार ने पाया. पड़ोसी प्रदेशों की भू राजस्व नीति समझने गये राज्य से चार अधिकारियों को अलग- अलग प्रांतों में भेजा गया है. बंगाल गये एडीसी ने पाया कि झारखंड की तुलना में बंगाल ज्यादा इंडस्ट्रियल फ्रेंडली है. भूमि रजिस्ट्रेशन का फीस बंगाल में कम है. झारखंड में भूमि का मूल्य बाजार रेट का 100 फीसद तय होता है. इस पर 50 फीसद रेंट लगता है. उस पर 145 फीसद सेस लगाया जाता है. इस तरह हर साल भूमि के मूल्य का 12.5 फीसद रेंट और सेस लगता है. यह हर साल कई गुना रफ्तार से बढ़ता है. जबकि, बंगाल में उद्योग के लिए किसी भूमि का मूल्यांकन बाजार दर का 40 फीसद पर होता है. इस पर महज चार फीसद रेंट लगता है. कंपनी को किसी तरह का कोई सेस नहीं देना पड़ता है. नहीं ही रेंट में हर साल बढ़ोतरी होती है. हमेशा एक ही रेंट रहता है. बंदोबस्त, पट्टा और भूमि अधग्रिहण के नियम भी काफी सरल हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
झारखंड की तुलना में बंगाल में भूमि का रेट व रेंट सस्ता
झारखंड की तुलना में बंगाल में भूमि का रेट व रेंट सस्ता रजिस्ट्रेशन,अधिग्रहण का अध्ययन कर बंगाल से लौटे एडीसी संवाददाता, जमशेदपुर : झारखंड की तुलना में बंगाल में भूमि का रेट और रेंट सस्ता है. पड़ाेसी राज्य बंगाल जाकर भूमि रजिस्ट्रेशन,अधिग्रहण का अध्ययन कर लौटे एडीसी सुनील कुमार ने पाया. पड़ोसी प्रदेशों की भू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement