कीताडीह त्रिमूर्ति चौक से अपराधी मन्ना को खदेड़ा (हैरी-20)-रंगदारी मांगने आया था, भागते हुए की पांच राउंड फायरिंग (फ्लैग)-तालाब के पास किराना दुकानदार से मन्ना का हुआ था विवाद-पुलिस ने 7.65 बोर का एक खोखा बरामद किया वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकीताडीह त्रिमूर्ति चौक के पास एक किराना दुकानदार से रंगदारी मांगने आये अपराधी मन्ना महतो को दुकानदार रमेश सिंह और उसके पड़ोसियों ने खदेड़ा. पकड़े जाने के भय से मन्ना पांच राउंड फायरिंग करते हुए फरार हो गया. सूचना पाकर परसुडीह पुलिस पहुंची. पुलिस ने घटना स्थल से 7.65 बोर का एक खोखा बरामद किया है. फायरिंग के बाद त्रिमूर्ति चौक की सभी दुकाने बंद हो गयीं. परसुडीह थाना प्रभारी के मुताबिक घटना के संबंध में किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है, जबकि डीएसपी बीएन सिंह के मुताबिक कीताडीह तालाब के पास किराना दुकान में विवाद के बाद भागने के क्रम में मन्ना महतो ने फायरिंग की है. वहीं मन्ना महतो के साथी ने प्रभात खबर को दूरभाष पर बताया है कि मन्ना पिछले एक वर्ष से कीताडीह में रह रहा था. वह कीताडीह तालाब के पास चलने वाले अवैध शराब और जुआ का विरोध करता था. इस कारण उसे खदेड़कर हत्या करने की कोशिश की गयी. फिलहाल पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक मन्ना महतो पर हत्या, चोरी समेत कई अापराधिक मामले दर्ज हैं. पिछले कई माह से मन्ना महतो जेल से बाहर है और कई तरह की अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था. पुलिस तक लिखित शिकायत नहीं पहुंच पा रही थी. किराना दुकान पर हुआ था विवादपुलिस के मुताबिक कीताडीह तालाब के पास बबलू सिंह के भाई रमेश सिंह की किराना दुकान में मन्ना महतो अपने कुछ साथियों के साथ शाम छह बजे पहुंचा. दुकानदार से रंगदारी मांगी. दुकानदार ने विरोध किया. इसपर मन्ना महतो और उसके साथियों का रमेश सिंह से साथ विवाद हो गया. रमेश के समर्थन में उसके भाई और अन्य लोग जुट गये. सभी ने मन्ना महतो को वहां से खदेड़ा.
BREAKING NEWS
Advertisement
कीताडीह त्रिमूर्ति चौक से अपराधी मन्ना को खदेड़ा (हैरी-20)
कीताडीह त्रिमूर्ति चौक से अपराधी मन्ना को खदेड़ा (हैरी-20)-रंगदारी मांगने आया था, भागते हुए की पांच राउंड फायरिंग (फ्लैग)-तालाब के पास किराना दुकानदार से मन्ना का हुआ था विवाद-पुलिस ने 7.65 बोर का एक खोखा बरामद किया वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकीताडीह त्रिमूर्ति चौक के पास एक किराना दुकानदार से रंगदारी मांगने आये अपराधी मन्ना महतो को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement