10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनचलों ने छात्राओं को सरेराह पीटा, थाने से शिकायतनामा गुम (……)

मनचलों ने छात्राओं को सरेराह पीटा, थाने से शिकायतनामा गुम (……)- 27 दिसंबर की घटना, उसी दिन ग्रेजुएट कॉलेज की छात्राओं ने साकची थाना में लिखित शिकायत की थी, अब तक चुप है पुलिसवरीय संवाददाता, जमशेदपुरपुलिस ही शिकायत को अनसुना करने लगे, तो सुरक्षा की गुहार किससे लगायी जाये? कॉलेज आने-जानेवाली छात्राओं के सामने यह […]

मनचलों ने छात्राओं को सरेराह पीटा, थाने से शिकायतनामा गुम (……)- 27 दिसंबर की घटना, उसी दिन ग्रेजुएट कॉलेज की छात्राओं ने साकची थाना में लिखित शिकायत की थी, अब तक चुप है पुलिसवरीय संवाददाता, जमशेदपुरपुलिस ही शिकायत को अनसुना करने लगे, तो सुरक्षा की गुहार किससे लगायी जाये? कॉलेज आने-जानेवाली छात्राओं के सामने यह सवाल खड़ा होने लगा है. मामला साकची थाना के सामने स्थित ग्रेजुएट कॉलेज की छात्राओं से जुड़ा है. बीते 27 दिसंबर की दोपहर, कार सवार व नशे मे धुत दो मनचलों ने बीच सड़क पर दो छात्राओं को तीन-चार थप्पड़ जड़ दिया. उसके बाद वहां से चलते बने. इसके बाद छात्राओं ने साकची थाना जाकर लिखित शिकायत दर्ज करायी, लेकिन पुलिस इस मामले में चुप बैठी रही. चार-पांच दिन बाद थाने में छात्राओं को बताया गया कि उनके द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत गुम हो गयी है. पुलिस देख रही है.क्या है मामलाछात्राओं के अनुसार 27 दिसंबर को कॉलेज में एनएसएस का कैंप फायर था. इस दौरान दोपहर करीब 1:30 बजे चार-पांच छात्राएं कॉलेज के पास से जेएनएसी की तरफ जानेवाली सड़क से खाना खाने के लिए साकची बाजार जा रही थीं. उसी दौरान सड़क पर खड़ी सफेद रंग की एक कार में सवार दो युवकों ने उन पर छींटाकशी की. छात्राओं ने इसका विरोध किया, तो युवक कार लेकर वहां से आगे बढ़ गये. कुछ दूर जाने के बाद वे लौट कर आये और दो छात्राओं को तीन-चार थप्पड़ जड़ दिया और जेएनएसी गोलचक्कर की तरफ भाग गये. छात्राओं ने बताया कि दोनों युवक नशे में धुत थे. कार का पूरा नंबर वे नहीं देख सकीं. लेकिन उन्हें यह याद है कि नंबर 5911 था. कार सफेद रंग की थी और नंबर प्लेट का रंग नीला था.पुलिस मांग रही कार का पूरा नंबरछात्राओं ने बताया कि थाने में उन्होंने पुलिस पदाधिकारी अंजनी कुमार को लिखित शिकायत सौंपा था. बुधवार को भी वे थाने गयी थीं. पुलिस ने बताया कि उनका शिकायत पत्र कहीं गुम हो गया है. साथ ही कार का पूरा नंबर नहीं होने की स्थिति में अनुसंधान मुश्किल बताया गया. पुलिस के इस रवैये पर असंतोष जताया है.कॉलेज कैंपस भी असुरक्षित, गेट पर पुलिस तैनात हो छात्राओं के अनुसार कॉलेज कैंपस में भी वे असुरक्षित महसूस करती हैं. उन्होंने बताया कि कैंपस में युवक घुस आते हैं. एक युवक गाड़ी लेकर हर दिन कॉलेज में घुस आता है और घूम कर चला जाता है. इन पर अंकुश लगाने के लिए कॉलेज गेट पर कम से कम दो महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती होनी चाहिए. छात्राओं के अनुसार पहले एक पुरुष पुलिसकर्मी गेट पर तैनात किया गया था. लेकिन उसका अन्यत्र स्थानांतरण हो जाने के बाद से पुन: यह व्यवस्था बहाल नहीं की गयी.———————————–क्या कहती हैं छात्राएं- कॉलेज गेट पर कम से कम दो महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती जरूरी है. आये दिन युवकों को कैंपस में घूमते देखा जाता है. इस पर अंकुश लगना चाहिए.भानुप्रिया, छात्रा- कॉलेज गेट पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ कॉलेज के आसपास की सड़कों पर भी पुलिस गश्ती दल जरूरी है. ताकि मनचलों से सख्ती के साथ निपटा जा सके.आनंदिता, छात्रा- कॉलेज कैंपस में लड़कों या पुरुषों को अनुमति लेकर ही प्रवेश करने दिया जाये. गेट पर कॉलेज कर्मी को तैनात किया गया है, लेकिन पुलिसकर्मियों की तैनाती होने के बाद ही अनाधिकृत प्रवेश पर रोक लग सकेगा.पिंकी कुमारी, छात्रा- इस जमाने में किसी पर विश्वास किया जाना मुश्किल है. ऐसे में कॉलेज कैंपस में युवकों व बाहरी लोगों का प्रवेश सुरक्षा के दृष्टिकोण से खतरनाक है.सबिता कुमारी, छात्राऐसे आवेदन तो वैसे तो हर रोज थाना में आते हैं. पांच दिन पूर्व युवती को तमाचा जड़ने की घटना का लिखित आवेदन आया है. आवेदन किसी पदाधिकारी को जांच के लिए दिया गया है. जांच के बाद कार्रवाई होगी. -अंजनि कुमार तिवारी, थाना प्रभारी, साकची शक्ति एप में एक माह में 56 मामले, एक भी एफआइआर नहींमहिला सुरक्षा के लिए बनाये गये शक्ति एप के उदघाटन के बाद एक माह में कुल 56 मामले सामने आये. सीसीअार डीएसपी जसिंता केरकेट्टा ने कहा कि किसी भी मामले में एफआइअार नहीं किया गया. पुलिस को सूचना आने के बाद संबंधित थाना की पुलिस ने वहां पहुंचकर कार्रवाई की. जांच में कुछ मामले को ट्रायल बेस, कुछ मामलों में दोनों पक्ष नहीं मिला तो कुछ ऐसे भी मामले थे जिसमें महिला मामला दर्ज नहीं करना चाहती थी. डीएसपी ने कहा कि शक्ति एप का इस्तेमाल साकची, बिष्टुपुर, सोनारी, कदमा, सीतारामडेरा, सिदगोड़ा और गोलमुरी थाना क्षेत्र के तहत किया जा सकता है.\\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें