15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब में केयू के 19 तीरंदाज दिखायेंगे प्रतिभा

पंजाब में केयू के 19 तीरंदाज दिखायेंगे प्रतिभा – ऑल इंडिया इंटर विवि अर्चरी चैंपियनशिप 22 से पटियाला मेंप्रतिनिधि, चाईबासापटियाला स्थित पंजाबी विश्वविद्यालय में 22 से 26 फरवरी तक आयोजित ऑल इंडिया इंटर विवि अर्चरी चैंपियनशिप में कोल्हान विवि के 19 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. कोल्हान विवि ने इसकी सूची तैयार कर ली है. इसमें महिला […]

पंजाब में केयू के 19 तीरंदाज दिखायेंगे प्रतिभा – ऑल इंडिया इंटर विवि अर्चरी चैंपियनशिप 22 से पटियाला मेंप्रतिनिधि, चाईबासापटियाला स्थित पंजाबी विश्वविद्यालय में 22 से 26 फरवरी तक आयोजित ऑल इंडिया इंटर विवि अर्चरी चैंपियनशिप में कोल्हान विवि के 19 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. कोल्हान विवि ने इसकी सूची तैयार कर ली है. इसमें महिला व पुरुष की अलग-अलग टीम है, जो 19 फरवरी को रवाना होंगी. पांच राउंड के लिये प्रतिभागियों का चयन किया गया है. इसमें इंडियन राउंड (महिला व पुरुष), रिकर्व राउंड (महिला व पुरुष), कम्पाउंड राउंड (महिला व पुरुष), टीम इन थ्री इंवेट व टीम इंवेट इन कम्पाउंड रिकर्व एंड इंडियन राउंड (महिला व पुरुष) शामिल है. टीम सदस्यों का अवागमन खर्च विवि प्रबंधन की ओर से दिया जायेगा.टीमइंडियन राउंड पुरुष-महिलाराजेश माझी- राजिया खातूनरंजीत गोप- बिलासी महतोसुमित सिंकू- ललिता लुगुंनदयानंद हेम्ब्रम-लखी मंडल…….रिकर्व राउंड पुरुष-महिलाशिव प्रसाद महतो- गीतांजलि मोहंताबलराम प्रसाद-पार्वती हेम्ब्रम……कम्पाउंड राउंड पुरुष-महिलातपन कुमार महतो- स्वाति ठाकुररोहित कुमार शर्मा-नीलम कुमारीसौरभ दत्ता- किरण माझीअमर नाथ शर्मा——-…….टीम मैनेजर- बी श्रीनिवासन राव- आरआर तेजा……..अर्चरी टीम की चयन प्रक्रिया खत्म हो गयी है. इसमें 19 सदस्यों को चयनित किया गया है. यह टीम 19 फरवरी को पाटियाला रवाना होगी.- डॉ पद्मजा सेन, डीएसडब्ल्यू, कोल्हान विवि ———————–मधुसूदन टीचर्स ट्रेनिंग के बीएड एफिलिएशन में पेंचचाईबासा. चक्रधरपुर स्थित मधुसूदन महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज को बीएड सत्र 2015-16 में एफिलिएशन (संबंद्धता) मिलने में और विलंब हो सकता है. कोल्हान विवि के पास कुछ जरूरी कागजात अब तक एनसीटीइ से नहीं आये है. अब कॉलेज को एफिलिएशन मिलने में एक माह से अधिक लग सकता है. कुलसचिव डॉ एससी दास ने कहा कि विभागीय कार्य पूरी करने के बाद एफिलेशन संबंधित अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. इस कॉलेज में 100 सीटों के लिये बीएड की अनुमति दी जायेगी. दामा सोरेन का राष्ट्रीय युवा महोत्सव में चयनतसवीर : 11 सीबीएस 00- दामा सोरेनचाईबासा. को-ऑपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर के छात्र दामा सोरेन का चयन 15 से 19 फरवरी तक मैसूर विवि में आयोजित अंतर जोनल राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए हुआ है. यहां दामा सोरेन पोस्टर मेकिंग में अपनी प्रतिभा दिखायेंगे. कोल्हान विवि की ओर से उन्हें हरी झंडी मिल गयी है.नहीं मिलेंगे मनचाहा गेस्ट शिक्षक- पीएचडी, एइटी व सेवानिवृत्त प्रोफेसर ही बन सकते हैं गेस्ट शिक्षक- 25 जनवरी तक कुलसचिव के पास दे सकते हैं आवेदनसुकेश कुमार, चाईबासाविभिन्न कॉलेजों में प्रोफेसर व प्रोफेसर इंचार्ज अब मनचाहे व्यक्ति को गेस्ट शिक्षक के रूप में नियुक्त नहीं कर सकते हैं. कोल्हान विवि की ओर से नयी व्यवस्था शुरू की गयी है. इसके लए विवि स्तर पर एक पैनल बनाया गया है. गेस्ट शिक्षक के लिए पीएचडी, एइटी व सेवानिवृत्त प्रोफेसर को 25 जनवरी तक आवेदन करने को कहा गया है. आवेदक सीधे कुलसचिव को आवेदन दे सकते हैं.पैनल के शिक्षक ही पढ़ायेंगेकोल्हान विवि के पैनल के शिक्षक ही विभिन्न कॉलेजों में गेस्ट शिक्षक के रूप में अब सेवा दे सकेंगे. गेस्ट शिक्षक की जरूरत जिस कॉलेज में होगी, वहां के प्रोफेसर इंचार्ज विवि को आवेदन करेंगे. इसके बाद पैनल से गेस्ट शिक्षक कॉलेज को मुहैया कराये जायेंगे.पहले मनचाहे को मिलता था मौकाविश्वविद्यालय के अंभीभूत कॉलेजों के प्रोफेसर व विभाग के विभागाध्यक्ष पहले अपने मनचाहा लोगों को गेस्ट शिक्षक के रूप में मौका देते थे. कई बार ऐसी शिकायत मिलने के बाद विवि प्रबंधन नियम में बदलाव किया है. अंभीभूत कॉलेजों में लगभग 150 गेस्ट शिक्षककोल्हान विवि के अंभीभूत कॉलेज व पीजी विभाग में वर्तमान में लगभग 150 गेस्ट शिक्षक सेवा दे रहे हैं. इसमें कई पीएचडी शोधार्थी भी हैं. विद्यार्थियों की तुलना में अब भी कई कॉलेजों में गेस्ट शिक्षकों की जरूरत है. इसके लिए कुछ कॉलेजों ने विवि में आवेदन दिया है……..विभिन्न अभ्यर्थियों से शिकायत आ रही थी कि कॉलेजों में मनचाहे लोगों को गेस्ट शिक्षक के रूप में लिया जा रहा है. इस भ्रम को दूर करने के लिए विवि ने एक पैनल बनाने की पहल की है. इसमें पीएचडी, एनइटी व सेवानिवृत्त प्रोफेसर आवेदन कर सकेंगे. कॉलेजों में गेस्ट शिक्षक की जरूरत होने पर उन्हें ही भेजा जायेगा.डॉ एससी दास, कुलसचिव, कोल्हान विवि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें