जमशेदपुर : झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा 16 फरवरी से आयोजित मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर केंद्र निर्धारण का कार्य पूरा कर लिया गया है. इसे लेकर गुरुवार को जिला परीक्षा केंद्र चयन समिति की बैठक हुई. इसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा प्रस्तावित केंद्रों पर विचार-विमर्श किया गया.
जिला शिक्षा पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि इस बार भी जिला में मैट्रिक के 65 परीक्षा केंद्र होंगे, जबकि इंटरमीडिएट के लिए इस बार एक परीक्षा केंद्र बढ़ाया गया है. इस बार इंटरमीडिएट के 24 परीक्षा केंद्र होंगे. परीक्षा केंद्रों के प्रस्ताव में एक संशोधन करते हुए समिति ने मुहर लगा दी है. अब केंद्रों की सूची झारखंड अधिविद्य परिषद भेज दी जायेगी.