जमशेदपुर: साकची स्थित इंस्टीटय़ूट ऑफ इंजीनियर्स में शनिवार से नेशनल क्रियेटिविटी ओलिंपियाड की शुरुआत हुई. प्रतियोगिता के दौरान सबसे पहले स्कूली बच्चों की टीम ने एक मॉडल तैयार किया. बच्चों को पहले एक प्रेजेंटेशन दिया गया. इसमें उन्हें लॉजिकल कंप्यूटर का मॉडल तैयार करने के टिप्स थ्योरी के रूप में दिये गये. लेकिन इसके बाद उन्हें कंप्यूटर तैयार करने के लिए जरूरत के सारे समान दिये गये जिसका उपयोग कर उन्होंने लॉजिकल कंप्यूटर बनाया.
झंडे हिला कर बताये गये संचार के तरीके
पुराने दौर में जब संचार के साधन के रूप में फोन नहीं थे उस वक्त झंडे हिलाकर ही अपनी बातों को सामने वाले तक प्रेषित किया जाता था. इसमें झंडे के रंगों के साथ-साथ झंडे को हिलाने के तरीकों के आधार पर ही सामने वाले बगैर बोले ही शब्दों की भाषा को समझते थे. सेकेंड सेशन में स्कूलों की टीम में शामिल सदस्य झंडे हिला रहे थे तो कुछ उसके मतलब बता रहे थे. सभी सफल बच्चों को रविवार को टाटा ऑडिटोरियम में पुरस्कृत किया जायेगा.
रंगारंग कार्यक्रम के जरिये बिखेरी संस्कृति की झलक
इंस्टीटय़ूट ऑफ इंजीनियर्स में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शनिवार की शाम रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें अलग-अलग प्रदेश से पहुंचे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिये अपने प्रदेश की विशेषता के बारे में बताया. क्या मिलेगा पुरस्कार .प्रतियोगिता के दौरान अलग-अलग कैटेगरी में उत्कृष्ट मॉडल तैयार करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. एक केटेगरी में दो अवार्ड दिया जायेगा. उन्हें लेनोवो टेबलेट पीसी, एक्सटर्नल हार्ड डिस्क ड्राइव्स, म्यूजिक सिस्टम पुरस्कार के रूप में देने के साथ-साथ रोलिंग ट्रॉफी प्रदान किया जायेगा.