18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

8 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी चौरंगा:::संपादित

8 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी चौरंगा:::संपादित -शहर के बिकास रंजन मिश्रा ने सच्ची घटना पर बनायी है फिल्मनोट : फोटो आइटम के फोल्डर में शहर के बिकास रंजन मिश्रा की फिल्म चौरंगा 8 जनवरी को बड़े पर्दे पर विश्वभर में रिलीज होगी. इस फिल्म के साथ ही बिकास मिश्रा बॉलीवुड में बतौर निर्देशक […]

8 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी चौरंगा:::संपादित -शहर के बिकास रंजन मिश्रा ने सच्ची घटना पर बनायी है फिल्मनोट : फोटो आइटम के फोल्डर में शहर के बिकास रंजन मिश्रा की फिल्म चौरंगा 8 जनवरी को बड़े पर्दे पर विश्वभर में रिलीज होगी. इस फिल्म के साथ ही बिकास मिश्रा बॉलीवुड में बतौर निर्देशक डेब्यू करने जा रहे हैं. भारतीय पटकथा लेखक, निर्देशक व आलोचक के रूप में छवि बनाने वाले हजारीबाग निवासी बिकास रंजन मिश्रा ने स्नातक की पढ़ायी वर्ष 1997 से 2000 तक शहर के करीम सिटी कॉलेज के मॉस कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट से की है. फिल्म चौरंगा एक 14 वर्षीय दलित लड़के की कहानी है. इसमें उसके प्यार व परिस्तिथियों को रुपहले पर्दे पर दिखाया गया है. फिल्म से जुड़ी खास बातों के साथ बिकास मिश्रा से बातचीत के प्रमुख अंशों को पेश करती लाइफ @ जमशेदपुर की यह रिपोर्ट. सच्ची घटना से प्रेरित है कहानीनिर्देशक बिकास मिश्रा बताते हैं कि फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है. इसमें एक गांव में रहने वाले 14 वर्षीय दलित लड़के संतू की कहानी है. संतू अपने बड़े भाई बजरंगी की तरह शहर के स्कूल जाकर पढ़ायी करना चाहता है. लेकिन, उसको एक सुकर की देखरेख की जिम्मेदारी दी गयी है. कहानी में संतू के प्यार को भी दिखाया गया है. वह गांव की लड़की मोना से प्यार करता है. संतू की मां गांव की ही एक हवेली में काम करती हैं. फिलहाल यहीं तक, कहानी को देखने व जानने के लिए आपको फिल्म के रिलीज होने का इंतजार करना पड़ेगा. आइएफएफएल में बेस्ट फिल्म का मिला खिताब अब तक इस फिल्म ने कई अवॉर्ड अपने नाम किये हैं. 2015 में आयोजित हुए 13वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ लॉस एंजलिस में फिल्म को ग्रैंड ज्यूरी प्राइज फॉर बेस्ट फिल्म का खिताब मिला. 2014 में 16वें मुंबई फिल्म फेस्टिवल में फिल्म को गोल्डन गेटवे ऑफ इंडिया फॉर बेस्ट फिल्म (इंडिया गोल्ड) का खिताब हासिल हुआ. 2011 में गोवा में हुए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में फिल्म ने ‘इंक्रेडेबल इंडिया’ (अतुल्य भारत) अवॉर्ड हासिल किया. इतना ही नहीं फिल्म का सेलेक्शन दुबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, इंडियन फिल्म फेस्टिवल स्टूटगार्ट, शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल के साथ-साथ पेरिस प्रोजेक्ट के लिए भी हुआ है. लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में बिकास मिश्रा की स्क्रिप्ट का चयन 2010 में नेशनल फिल्म डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा किया गया. इसके बाद इस स्क्रिप्ट का चयन ‘बर्लिनएल टैलेंट कैंपस’ द्वारा किया गया. एक नजर यहां भी फिल्म : चौरंगालेखक व निर्देशक : बिकास रंजन मिश्राप्रोड्यूसर : ओनिर, संजय सूरी व मोहन मूलानीकलाकार : संजय सूरी, तनिष्ठा चटर्जी, सोहम मित्रासिनेमेटोग्राफर : रामानुज दत्ताप्रोडक्शन कंपनी : एंटीलॉक फिल्मरिलीज डेट : 8 जनवरी 2016 करीम सिटी के पहले फीचर डायरेक्टर करीम सिटी कॉलेज की मास कम्यूनिकेशन विभागाध्यक्ष नेहा तिवारी बताती हैं कि बिकास रंजन मिश्रा मास कम्यूनिकेशन के पहले बैच के स्टूडेंट थे. वह अपने बैच के टॉपर भी रहे. कॉलेज के पासआउट स्टूडेंट्स में कई स्टूडेंट बॉलीवुड से लेकर टीवी सीरियल्स में काम कर रहे हैं. लेकिन, बिकास रंजन मिश्रा पहले स्टूडेंट हैं, जिनकी फिल्म सिलवर स्क्रीन पर रिलीज होगी. वेस्ट बंगाल के साथ ओड़िशा में भी हुई फिल्म की शूटिंग निर्देशक बिकास रंजन मिश्रा बताते हैं कि फिल्म की शूटिंग सितंबर-2013 में शुरू हुई थी. इसकी शूटिंग वेस्ट बंगाल के बोपुर व ओडिशा के किओलझार इलाके में की गयी. 2014 में शूटिंग पूरी हुई. स्क्रिप्ट तैयार करने में तीन साल तक का समय लगा. अप्रैल 2010 में मैंने फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम करना शुुरू किया था. समय के साथ-साथ स्क्रिप्ट में भी काफी बदलाव किया गया. पूरी होने के बाद स्वीट्जरलैंड के लोकार्नो स्क्रिनराइटर्स लैब में स्क्रिप्ट भेजी गयी, जिसके बाद स्क्रिप्ट बर्लिन फिल्म फेस्टिवल के स्क्रिप्टस्टेशन में भी भेजी गयी. रिलीज को लेकर उत्सुक हूं : बिकासबिकास रंजन मिश्रा के साथ फिल्म के सिनेमेटोग्राफर रामानुज दत्ता भी शहर से ही ताल्लुक रखते हैं. रामानुज परसुडीह इलाके के रहने वाले हैं. बिकास रंजन मिश्रा बताते हैं कि जहां भी फिल्म की स्क्रीनिंग हुई, इसे काफी सराहना मिली है. इंडस्ट्री में भी चौरंगा के ट्रेलर का काफी अच्छा रिस्पांस है. फिल्म के रिलीज होने को लेकर मैं काफी उत्सुक हूं, खासकर जमशेदपुर में. क्योंकि, फिल्म मेकिंग का सपना व कैरियर की शुरुआत मैंने इसी शहर से की है. सिनेमा सेंस को उभारने के लिए मुझे शहर के अमिताभ घोष व चैटर्जी जैसी शख्सियत ने काफी मदद की.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel