व्यंग्य सामाजिक चेतना जगाता है : डॉ जन्मेजय (फोटो : ऋषि.)सबहेड ::: स्वतंत्रता सेनानी जगन्नाथ राय शर्मा स्मृति सम्मान समारोह आयोजितहाइलाइटर : रायपुर के डॉ गिरीश पंकज समेत शहर की गीता नूर, डॉ कल्याणी कबीर व डॉ संध्या सिन्हा सम्मानित लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरबिष्टुपुर स्थित श्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान के सभागार में गुरुवार को हास्य वंयग्य पत्रिका विदूषक के तत्वावधान में स्वतंत्रता सेनानी जगन्नाथ राय शर्मा सम्मान सह लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि साहित्यकार डॉ प्रेम जन्मेजय व अन्य अतिथियों ने समारोह की शुरुआत की. साथ ही पत्रिका विदूषक के अद्यतन अंक का विमोचन किया. पत्रिका का यह अंक साहित्यकार सूर्य प्रसाद मिश्र पर आधारित है. समारोह में छत्तीसगढ़ के हिंदी व्यंग्यकार डॉ गिरीश पंकज और शहर की महिला साहित्यकार गीता नूर, डॉ कल्याणी कबीर व डॉ संध्या सिन्हा को स्वतंत्रता सेनानी जगन्नाथ राय शर्मा स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया. डॉ प्रेम जन्मेजय ने कहा कि विदूषक पत्रिका संघर्ष करने वालों को आगे बढ़ाती रही है. उन्होंने कहा कि व्यंग्य सामाजिक चेतना को जगाता है. यह सामाजिक कुरीतियों से लड़ने के लिए एक सक्षम हथियार है. जिस प्रकार सैनिक देशहित में हथियार का उपयोग करता है, तो उसका सकारात्मक महत्व होता है. उसी प्रकार सरात्मक दृष्टि से इसका उपयोग किया जाना चाहिए. व्यंग्य पांच पीढ़ियों से लिखा जा रहा है, लेकिन मौजूदा फटाफट दौर में व्यंग्य को चिंतन को बचाये रखने की जरूरत है. डॉ जन्मेजय ने विदूषक के संपादक अरविंद विद्रोही के संघर्षशील व्यक्तित्व पर भी प्रकाश डाला. समारोह में डॉ गिरीश पंकज, विशिष्ट अतिथि डॉ तैयब हुसैन, डॉ सी भास्कर राव, डॉ बच्चन पाठक सलिल व अध्यक्षता कर रहे हरिबल्लभ सिंह आरसी ने भी अपने विचार रखे. संचालन दिनेश्वर प्रसाद सिंह दिनेश व धन्यवाद ज्ञापन मनोकामना सिंह ने किया. समारोह में उदय प्रताप हयात व एसआरए रिजवी छब्बन आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
व्यंग्य सामाजिक चेतना जगाता है : डॉ जन्मेजय (फोटो : ऋषि.)
व्यंग्य सामाजिक चेतना जगाता है : डॉ जन्मेजय (फोटो : ऋषि.)सबहेड ::: स्वतंत्रता सेनानी जगन्नाथ राय शर्मा स्मृति सम्मान समारोह आयोजितहाइलाइटर : रायपुर के डॉ गिरीश पंकज समेत शहर की गीता नूर, डॉ कल्याणी कबीर व डॉ संध्या सिन्हा सम्मानित लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरबिष्टुपुर स्थित श्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान के सभागार में गुरुवार को हास्य वंयग्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement