25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र-छात्राओं ने जाना मानवाधिकार

छात्र-छात्राओं ने जाना मानवाधिकारफ्लैग : शहर के विभिन्न कॉलेजों में मना अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवसलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरशहर स्थित कॉलेजों में शिक्षा संकाय व एनएसएस इकाइयों की ओर से गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया गया. इस अवसर पर संगोष्ठी, प्रश्नोत्तरी आदि का आयोजन किया गया. इसमें छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक शामिल हुए.जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज : अधिकारों की […]

छात्र-छात्राओं ने जाना मानवाधिकारफ्लैग : शहर के विभिन्न कॉलेजों में मना अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवसलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरशहर स्थित कॉलेजों में शिक्षा संकाय व एनएसएस इकाइयों की ओर से गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया गया. इस अवसर पर संगोष्ठी, प्रश्नोत्तरी आदि का आयोजन किया गया. इसमें छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक शामिल हुए.जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज : अधिकारों की दी गयी जानकारी(फोटो : मनमोहन.)मानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस समारोह प्रभारी प्राचार्य डॉ डीपी शुक्ल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. यह आयोजन कॉलेज की दोनों एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. इसमें डॉ शुक्ल के अलावा एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ दीपंजय श्रीवास्तव व डॉ अंतरा कुमारी, डॉ डीके धंजल, प्रो जावेद व डॉ राजेंद्र भारती ने मानवाधिकार दिवस मनाये जाने के उद्देश्य, विभिन्न योजनाओं व अधिकारों की जानकारी दी. वहीं परिचर्चा में छात्र-छात्राओं ने पक्ष व विपक्ष में अपने विचार रखे. इनमें विवेक मिश्र, उर्वशी, सिकंदर, हेमंत पाठक, लूसी व मो नफीस अजहर शामिल थे. कार्यक्रम में मोंटी, रवि शेखर, जाकिर अली, राकेश सिंह, सुदामा पासवान व नीलकांत मोदी की सराहनीय भूमिका रही.ग्रेजुएट कॉलेज : लीगल राइट्स फॉर वर्किंग वीमेंस पर चर्चा (फोटो : 10 जीएससीडब्ल्यू)साकची स्थित दि ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन के शिक्षा संकाय (बीएड) में मानवाधिकार दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें लीगल राइट्स फॉर वर्किंग वीमेंस पर चर्चा की गयी. मुख्य अतिथि जेएचआरसी के अध्यक्ष मनोज मिश्र, अधिवक्ता गुंजन राय, अधिवक्ता सलावत, कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या डॉ उषा शुक्ल, बीएड की को-ऑर्डिनेटर डॉ प्रभात नलिनी महंती ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की. संगोष्ठी में अतिथियों के अलावा डॉ रागिनी भूषण, डॉ लक्ष्मी झा, बीएड की शिक्षिका प्रीति सिंह, पूनम ठाकुर, रानी सिंह, श्वेता दूबे, इंदु सिन्हा, मधु, मीनू वर्मा व छात्राओं ने भी विचार रखे. इसके बाद छात्राओं ने कई सवाल किये, जिसका अतिथियों ने उत्तर दिया.को-ऑपरेटिव कॉलेज : छात्र-छात्राओं ने रखे विचार(फोटो : 10 जेसीसी)जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के शिक्षा संकाय (बीएड) में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया. इसमें मुख्य रूप से उपस्थित कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसएस रजी ने छात्र-छात्राओं को मानवाधिकार के संबंध में बताया. समारोह में डॉ संजीव कुमार, डॉ जावेद, डॉ लक्ष्मण प्रसाद, डॉ बीएन पैनाली, बीएड के शिक्षक फ्लोरेंस बेक, राजीव, मनोज कुमार, विश्वनाथ, पूजा सिन्हा, विद्यार्थियों की ओर से वीणा महतो, विजय प्रमाणिक, ललित कुमार व अलका ने अपने विचार रखे. समारोह में बीएड के सभी शिक्षक-शिक्षिका व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.————————को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज : मानवाधिकार एवं मृत्युदंड पर लिखा निबंध (फोटो : 10 लॉ कॉलेज)अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में छात्र-छात्राओं के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विषय था-मानवाधिकार एवं मृत्युदंड. इसमें छात्रा जी रमा प्रथम, छात्र विनोद कुमार द्वितीय व प्रभात कुमार तृतीय स्थान पर रहे. इस अवसर पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो जितेंद्र कुमार ने मानवाधिकार के संबंध में चर्चा करते हुए जन-जन तक इसकी जानकारी पहुंचाने की आवश्यकता बतायी. प्रो संजीव कुमार बीरूली ने भी विचार रखे. प्रो आनंद कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम में शिक्षक-शिक्षिका समेत सभी छात्र-छात्राओं की सराहनीय भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें