कार पलटने से महिला की मौतचालक सहित तीन लोग घायलजमशेदपुर से जा रहे थे हाजीपुरहाजीपुर में महिला का पुत्र इलाजरत हैंसभी उसे देखने जा रहे थेकार महिला का पुत्र शुभम चला रहा थाशुभम की हालत गंभीर, गया में भरतीफोटो-बाराचट्टी 03-गड्ढे में गिरी क्षतिग्रस्त कार.प्रतिनिधि, बाराचट्टी (गया)बाराचट्टी थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर सोमिया मोड़ के समीप मंगलवार को तेज गति से आ रही एक कार सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी. कार में सवार रेखा देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं तीन लोग घायल हो गये. रेखा देवी जमशेदपुर के गोलमुरी की रहनेवाली थी. घायल शुभम सिंह रेखा सिंह का पुत्र है. दुर्घटना के समय वह कार चला रहा था. वहीं अन्य घायलों में चालक आकाश सिंह व राहुल कुमार साहू भी गोलमुरी निवासी हैं. सभी लोग कार से हाजीपुर जा रहे थे. रेखा देवी का बड़ा पुत्र विनोद सिंह हाजीपुर के एक अस्पातल में इलाजरत हैं. उसे ही देखने सभी लोग जा रहे थे. इधर सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उसने गड्ढे से मृतक रेखा देवी का शव व घायलों को बाहर निकाला. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से पीएचसी भेजा. राहुल को बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया भेजा गया है. जानकारी के अनुसार, जमशेदपुर से आते वक्त सभी लोगों ने बरही में खाना खाया था. इसके बाद शुभम चालक से कार लेकर खुद चलाने लगा. एएसआइ अनिल सिंह ने बताया कि दुर्घटना की सूचना परिजनों को दे दी गयी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
कार पलटने से महिला की मौत
कार पलटने से महिला की मौतचालक सहित तीन लोग घायलजमशेदपुर से जा रहे थे हाजीपुरहाजीपुर में महिला का पुत्र इलाजरत हैंसभी उसे देखने जा रहे थेकार महिला का पुत्र शुभम चला रहा थाशुभम की हालत गंभीर, गया में भरतीफोटो-बाराचट्टी 03-गड्ढे में गिरी क्षतिग्रस्त कार.प्रतिनिधि, बाराचट्टी (गया)बाराचट्टी थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर सोमिया मोड़ के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement