जुस्को के जीएम पर लगे आरोप की जांच शुरू (ऋषि)फ्लैग- बिष्टुपुर के दुकानदारों को धमकाने व अपशब्द कहने का मामला – डीजीपी के आदेश पर हो रही जांच- सब इंस्पेक्टर केपी मंडल बनाये गये जांच प्रभारी- दुकानदारों व जीएम का बयान होगा कलमबंद वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर बाजार के अस्थायी दुकानदारों को धमकाने और उजाड़ने की धमकी मामले में डीजीपी ने जांच के आदेश दिये गये हैं. बिष्टुपुर के सब इंस्पेक्टर केपी मंडल को जांच प्रभारी बनाया गया है. मामले की जांच कर तत्काल रिपोर्ट देने और आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है. ज्ञात हो कि बिष्टुपुर के 28 दुकानदारों ने लिखित तौर पर डीजीपी समेत अन्य स्तर पर शिकायत की थी. उन्होंने कहा कि 26 सितंबर 2015 को जुस्को के कुछ लोग आये और 28 सितंबर की शाम साढ़े चार बजे जुस्को दफ्तर में कैप्टन धनंजय मिश्रा से मिलने को कहा. शिकायत में कहा गया है कि दफ्तर में कैप्टन धनंजय मिश्रा ने दुकानदारों को धमकाया और तत्काल दुकानें खाली नहीं करने पर जबरन हटाने की चेतावनी दी. इस दौरान कैप्टन धनंजय मिश्रा और अन्य अधिकारियों पर अपशब्द का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है. इस शिकायतों के आधार पर डीजीपी ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं. सोमवार को जांच अधिकारी बिष्टुपुर पहुंचे और प्रारंभिक जांच की. सभी दुकानदारों का बयान कलमबंद करने के बाद कैप्टन धनंजय मिश्रा से भी बयान लिया जायेगा. इसके बाद जांच अधिकारी अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
जुस्को के जीएम पर लगे आरोप की जांच शुरू (ऋषि)
जुस्को के जीएम पर लगे आरोप की जांच शुरू (ऋषि)फ्लैग- बिष्टुपुर के दुकानदारों को धमकाने व अपशब्द कहने का मामला – डीजीपी के आदेश पर हो रही जांच- सब इंस्पेक्टर केपी मंडल बनाये गये जांच प्रभारी- दुकानदारों व जीएम का बयान होगा कलमबंद वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर बाजार के अस्थायी दुकानदारों को धमकाने और उजाड़ने की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement