मानगो : मॉर्निंग वाक पर गये वृद्ध को वाहन ने कुचला (मनमोहन 1 से 3)- मुआवजा की मांग पर सड़क जाम करने की योजना बना रहे थे लोग – मानगो गुरुद्वारा के प्रधान ने 10 हजार रुपये मुआवजा देकर मामला शांत कराया- मृतक के पुत्र के बयान पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्जवरीय संवाददाता, जमशेदपुर मानगो थानांतर्गत डिमना रोड स्थित ग्रामीण बैंक के पास मंगलवार की सुबह टहल रहे पारसनगर निवासी मुरारी सिंह (70) को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोग एसडीओ की ओर से मिलने वाली तत्काल सहायता राशि की मांग पर सड़क जाम करने की योजना बना रहे थे. मामला बिगड़ता देख मानगो गुरुद्वारा प्रधान गुरमुख सिंह मुखे ने 10 हजार रुपये सहायता राशि देकर मामला शांत कराया. इसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी. इस संबंध में मृतक के बेटे महेंद्र सिंह के बयान पर मानगो थाने में अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मानगो थाना प्रभारी फुलन नाथ ने बताया कि कुछ लोग हंगामा करने की योजना बना रहे थे. हालांकि मामला सुलझा लिया गया. मृतक का परिवार गरीब है. उसका बेटा महेंद्र टेंपो चालक है. सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिसमानगो में मंगलवार की सुबह हुई दुर्घटना का फुटेज ग्रामीण बैंक के सीसीटीवी कैमरा और पीएनबी की एटीएम काउंटर का कैमरा खंगाल रही है. हांलाकि पुलिस को अब तक सफलता नहीं मिली है.
BREAKING NEWS
Advertisement
मानगो : मॉर्निंग वाक पर गये वृद्ध को वाहन ने कुचला (मनमोहन 1 से 3)
मानगो : मॉर्निंग वाक पर गये वृद्ध को वाहन ने कुचला (मनमोहन 1 से 3)- मुआवजा की मांग पर सड़क जाम करने की योजना बना रहे थे लोग – मानगो गुरुद्वारा के प्रधान ने 10 हजार रुपये मुआवजा देकर मामला शांत कराया- मृतक के पुत्र के बयान पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्जवरीय संवाददाता, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement