31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बम वस्फिोट से रुसी विमान को गिराया : आइएस

बम विस्फोट से रुसी विमान को गिराया : आइएसकाहिरा. इस्लामिक स्टेट समूह ने कहा है कि उसने मिस्र के हवाई अड्डे पर ‘सुरक्षा को धोखा देने’ का तरीका खोजकर उस रुसी विमान पर एक बम चोरी छुपे पहुंचाया था जो पिछले महीने दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. समूह ने उन विस्फोटकों की तस्वीरें प्रकाशित की जिसके […]

बम विस्फोट से रुसी विमान को गिराया : आइएसकाहिरा. इस्लामिक स्टेट समूह ने कहा है कि उसने मिस्र के हवाई अड्डे पर ‘सुरक्षा को धोखा देने’ का तरीका खोजकर उस रुसी विमान पर एक बम चोरी छुपे पहुंचाया था जो पिछले महीने दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. समूह ने उन विस्फोटकों की तस्वीरें प्रकाशित की जिसके बारे में उसने दावा किया कि वह परोक्ष तौर पर सोडा कैन में रखा गया था. इसके साथ ही उसने उन पासपोर्ट की भी तस्वीरें प्रकाशित की जो उन मृत यात्रियों के थे जो सिनाई प्रायद्वीप में दुर्घटनास्थल से मिले थे. उसकी आनलाइन पत्रिका दाबिक के नवीनतम संस्करण में कहा गया है कि आइएस ने शुरू में अमेरिका नीत गठबंधन के किसी देश के विमान को गिराने की योजना बनायी थी जो इराक और सीरिया में आतंकवादियों को निशाना बना रहे हैं. पत्रिका ने कहा कि आतंकवादियों ने यद्यपि सीरिया में सितंबर के आखिर में रुस द्वारा हवाई अभियान शुरू किये जाने के बाद उसके बजाय शर्म अल शेख रिसॉर्ट से रवाना होने वाले रुसी विमान को निशाना बनाने का फैसला किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें