फिजियोथेरेपी से दूर होगा गर्दन का दर्द हेल्थ ऑनलाइन रविवार को काशीडीह स्थित प्रभात खबर कार्यालय में हेल्थ ऑनलाइन का आयोजन किया गया. इसमें फिजियोथेरेपिस्ट डॉ संजय कुमार ने स्वास्थ्य से जुड़े सवालों के आनॅलाइन उत्तर दिये. प्रश्न : मुझे घुटने में बहुत दर्द है. पैर मोड़ कर बैठने में तकलीफ होती है. इलाज बतायें. सुनीता देवी (सिदगोड़ा )उत्तर : आप फिजियोथेरेपिस्ट से सलाह लेकर ट्रीटमेंट करवायें. प्रश्न : मुझे अचानक गर्दन में दर्द शुरू हो गया है. गर्दन मोड़ नहीं पा रही हूं. उपाय बतायें. कृतिका कुमारी (साकची)उत्तर: आपको सरवाइकल प्रॉब्लम्स है. फिजियोथेरेपी ट्रीटमेंट लें. उसमें टेंस अल्ट्रासोनिक थेरेपी तथा हाइड्रोकूलेटर लेने से आराम होगा. प्रश्न : कमर में दर्द है. उठने -बैठने में परेशानी हो रही है. दर्द बढ़ता जा रहा है. क्या करें. -पीपी सिंह, मालती (सोनारी, कदमा)उत्तर : आपको लंबर स्पोंडिलाइसिस हो गया है. फिजियोथेरेपी सेंटर जाकर लंबर ट्रैक्शन जरूर लें. साथ में टेंस,अल्ट्रासोनिक थेरेपी लें. शॉट बेव डाई थेरेपी लेने से ठीक हो जाएगा. प्रश्न: मेरी एक बेटी है. जो खड़ा नहीं हो पा रही है. इलाज बतायें.- एस अधिकारी (कदमा)उत्तर : आपकी बेटी को सेरीब्रल पॉलसी है. आप रोजाना पैरों का माेबिलाइजेशन करवायें. प्रश्न : मुझे शुगर है इस वजह से दर्द बढ़ता जा रहा है. क्या करें.उत्तर: आप शुगर कंट्रोल करें. सब ठीक हो जाएगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
फिजियोथेरेपी से दूर होगा गर्दन का दर्द
फिजियोथेरेपी से दूर होगा गर्दन का दर्द हेल्थ ऑनलाइन रविवार को काशीडीह स्थित प्रभात खबर कार्यालय में हेल्थ ऑनलाइन का आयोजन किया गया. इसमें फिजियोथेरेपिस्ट डॉ संजय कुमार ने स्वास्थ्य से जुड़े सवालों के आनॅलाइन उत्तर दिये. प्रश्न : मुझे घुटने में बहुत दर्द है. पैर मोड़ कर बैठने में तकलीफ होती है. इलाज बतायें. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement