जमशेदपुर: आजादनगर पुलिस ने हरेराम सिंह मैदान में आपराधिक योजना बनाते चार युवकों को गिरफ्तार किया. उनके पास से एक देसी कट्टा, एक पिस्तौल, 7.62 की दो मैगजीन, 7.62 की जिंदा गोली तथा चार चाकू बरामद किया गया है.
सभी के खिलाफ थाना में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है. इसकी जानकारी सिटी एसपी कार्तिक एस ने संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि गिरोह के तीन लोग फरार हो गये, जिनकी तलाश में पुलिस छापामारी कर रही है. शहनवाज उर्फ मोनू तथा मो रसीद दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड है. वे पूर्व में जेल जा चुके हैं.
छानबीन में पुलिस ने पाया कि मोनू का सरायकेला जेल तथा घाघीडीह जेल में अपराधियों से बातचीत होती है और वह उनके इशारे पर शहर में लूट, डकैती तथा चोरी की घटना को अंजाम देता है. 4 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली कि हरेराम सिंह के मैदान में कुछ लोग हथियार के साथ बैठे हैं और किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना पाकर आजादनगर पुलिस टीम पहुंची. पुलिस को देखकर सभी भागने लगे. खदेड़ कर चार लोगों को पकड़ा, जबकि तीन अन्य फरार हो गये.
गिरफ्तार युवकों के नाम
शहनवाज आलम उर्फ मोनू, मो रशीद उर्फ चुटकुनी, नाजीर हुसैन तथा ब्रजेश सिंह उर्फ पप्पू
शहनवाज आलम उर्फ मोनू वारिस कॉलोनी का रहने वाला है. इसके पास से 7.62 की मैगजीन, 7.62 का चार जिंदा कारतूस तथा एक चाकू बरामद
मो रशीद उर्फ चुटकुनी कपाली इस्लाम नगर का निवासी. इसके पास से एक देसी कट्टा, दो 8 एमएम का जिंदा कारतूस तथा चाकू बरामद.
नाजीर हुसैन गरीब नवाज कॉलोनी आजादनगर का निवासी. इसके पास से 7.62 बोर का एक पिस्टल, 7.62 का मैगजीन तथा चार जिंदा कारतूस व चाकू बरामद.
ब्रजेश सिंह उर्फ पप्पू बिरसानगर का रहने वाला. उसके पास से 7.26 बोर की तीन गोली तथा एक चाकू बरामद