जमशेदपुर : पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के महाप्रसाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास, विधानसभा स्पीकर दिनेश उरांव, कई कैबिनेट मंत्री, वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी, सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा के संगठनात्क पदाधिकारी समेत कई लोगों ने शिरकत की. सीएम ने यहां लोगों के साथ मां काली का भोग ग्रहण किया.
अर्जुन मुंडा के घोड़ाबांधा स्थित आवास पर मां काली की पूजा के बाद गुरुवार को महाप्रसाद का आयोजन किया गया था. इसके लिए उनके आवास के सामने बड़ा पंडाल बनाया गया था. सुबह से ही लोगों का तांता लगा था. सुबह साढ़े ग्यारह बजे मुख्यमंत्री रघुवर दास उनके आवास पर पहुंचे. यहां लोगों ने उनका अभिवादन किया. अर्जुन मुंडा, उनकी पत्नी मीरा मुंडा सहित भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले व अन्य ने उनका स्वागत किया. करीब आधा घंटा तक मुख्यमंत्री वहां रुके. मुख्यमंत्री ने लोगों को दीपावली और काली पूजा की शुभकामनाएं दी. इसके बाद स्पीकर दिनेश उरांव भी पहुंचे. मंत्री सरयू राय, सीपी सिंह, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु, सांसद लक्ष्मण गिलुवा, दिनेशानंद गोस्वामी, भाजपा नेता और अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल समेत अन्य मौजूद थे.
यह पहला मौका था, जब घोड़ाबांधा में महाप्रसाद के दौरान इतनी भीड़ उमड़ी. आम से लेकर खास लोगों का तांता लगा रहा. राज्य भर से लोग पहुंचे थे.