सूखाग्रस्त घाेषित हाे हमारा जिला : झामुमाे, हैरी 7फ्लैग ::: सुखाड़ आैर खाद्य सुरक्षा अधिनियम काे लेकर झामुमाे ने किया उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन, साैंपा स्मार पत्रउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम जिला काे सूखाग्रस्त जिला घाेषित करने की मांग काे लेकर झामुमाे जिला समिति के अध्यक्ष रामदास साेरेन के नेतृत्व में उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियाें के आने की सूचना मिलते ही उपायुक्त कार्यालय परिसर का बाहरी गेट बंद कर दिया गया. इसके बाद तय संख्या में पार्टी के पदाधिकारी स्मार पत्र साैंपने के लिए उपायुक्त से मिलने गये. इस दौरान बाहर खड़े कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. उपायुक्त ने कहा कि इस मामले से वे सरकार काे अवगत करायेंगे. रामदास साेरेन ने बताया कि उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल व सरकार से मांग की गयी है कि जिला में अल्पमत बारिश हाेने से फसल बरबाद हो गयी है, इसलिए जिले को सूखाग्रस्त घाेषित कर फसल बरबादी के आलाेक में प्रति किसान एक-एक लाख रुपये मुआवजा दिया जाये. राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत चिन्हित लाभुकाें काे शीघ्र राशन कार्ड बांटा जाये. खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कुछ लाभुकाें काे कार्ड दिये जाने आैर अधिकांश काे वंचित रखने के गैर जिम्मेदाराना रवैये की जांच कर दाेषियाें काे दंडित किया जाये. मौके पर पूर्व सांसद सुमन महताे, राजू गिरी, शेख बदरुद्दीन, बाबर खान, गुरमीत सिंह गिल, महावीर मुर्मू, माेहम्मद सफदर, जितेंद्र सिंह, लालटू महताे, माेहन कर्मकार, कालू गाेराई, विनाेद डे, गाेपाल महताे, प्रमाेद लाल, सविता सिंह, याेगेंद्र कुमार सिंह, लवली सिंह, बाल्ही मार्डी, नसर फिरदाैसी, अब्दुल बारी अंसारी, आदित्य प्रधान, सागेन पूर्ति, विजय गाेप, अजय रजक, ब्रजेश पांडेय आदि माैजूद थे.
Advertisement
सूखाग्रस्त घोषित हो हमारा जिला : झामुमो, हैरी 7
सूखाग्रस्त घाेषित हाे हमारा जिला : झामुमाे, हैरी 7फ्लैग ::: सुखाड़ आैर खाद्य सुरक्षा अधिनियम काे लेकर झामुमाे ने किया उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन, साैंपा स्मार पत्रउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम जिला काे सूखाग्रस्त जिला घाेषित करने की मांग काे लेकर झामुमाे जिला समिति के अध्यक्ष रामदास साेरेन के नेतृत्व में उपायुक्त कार्यालय पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement