सीधे बाजार तक पहुंचे सब्जी-टमाटर (दिलीप 2 व 3) फ्लैग-ग्रामीण विकास मंत्रालय के अपर सचिव ने पटमदा का किया निरीक्षण, दिये निर्देशवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकेंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के अपर सचिव अमरजीत सिन्हा ने सोमवार को पटमदा में मनरेगा योजना और महिला स्वयं सहायता समूह की ओर से उपजायी जा रही सब्जी का जायजा लिया. श्री सिन्हा ने जिला प्रशासन को ऐसी व्यवस्था करने का निर्देश दिया कि उत्पादक ग्रुप सब्जी, टमाटर समेत अन्य उपज होने वाले सामान सीधे बाजार तक पहुंचे, ताकि किसानों को सही बाजार मूल्य मिल सके. वहीं थोक व्यापारी या बिचौलिया कम कीमत पर किसानों से सामान न खरीद सके. अपर सचिव ने पटमदा के महुलबना पंचायत में गोपाल सिंह की जमीन पर मनरेगा से बन रहे तालाब का निरीक्षण किया. कार्यस्थल पर 35 मजदूर कार्यरत पाये गये. सभी का जॉबकार्ड पाया गया. इसके अतिरिक्त कार्य स्थल पर सूचना पट्ट, मेडिकल कीट समेत अन्य सुविधा उपलब्ध पाये गये. इसके बाद अपर सचिव ने महुलबना में खांदू टुडू की जमीन पर मनरेगा से बन रहे तालाब का निरीक्षण किया. दिघी पंचायत के लोवाडीह में महिला एसएचजी (जी ग्रुप महिला समिति) की ओर से किये जा रहे खीरा, टमाटर, फूल गोभी उत्पादन का जायजा लिया अौर काम के प्रति संतोष व्यक्त किया. अपर सचिव के साथ डीडीसी विनोद कुमार, पटमदा के बीडीअो सचिदानंद महतो, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुनील कुमार मौजूद थे. अपर सचिव ने उपजायी जा रही सब्जी की बिक्री के संबंध में जानकारी ली.
BREAKING NEWS
Advertisement
सीधे बाजार तक पहुंचे सब्जी-टमाटर (दिलीप 2 व 3)
सीधे बाजार तक पहुंचे सब्जी-टमाटर (दिलीप 2 व 3) फ्लैग-ग्रामीण विकास मंत्रालय के अपर सचिव ने पटमदा का किया निरीक्षण, दिये निर्देशवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकेंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के अपर सचिव अमरजीत सिन्हा ने सोमवार को पटमदा में मनरेगा योजना और महिला स्वयं सहायता समूह की ओर से उपजायी जा रही सब्जी का जायजा लिया. श्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement