जमशेदपुर. बीएसएनएल बुधवार काे चक्रधरपुर स्थित गरमनाला टेलीफाेन एक्सचेंज परिसर में सुबह साढ़े दस बजे से डेढ़ बजे तक टेलीफाेन अदालत लगायेगा. वरीय महाप्रबंधक बीएन सिंह ने बताया कि इस दौरान बीएसएनएल के सभी बकायेदाराें काे 10-50 प्रतिशत की छूट दी जायेगी. इसके बाद दिन में 2-3 बजे तक खुला अधिवेशन होगा.