उलीडीह : युवती का एटीएम कार्ड लेकर युवक भागा जमशेदपुर. उलीडीह के सुमन होटल के पास सोमवार रात एसबीआई बैंक की एटीएम से पैसा निकाल रही एजिस कॉलसेंटर कर्मचारी नील मनी मुंडा का एटीएम कार्ड लेकर एक अज्ञात व्यक्ति रफूचक्कर हो गया.
नीलमनी ने उलीडीह थाना में अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है. बताया जाता है कि नीलमनी एटीएम से पैसा निकालने के लिए सुमन होटल के पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम पहुंची. कुछ परेशानी होने के कारण पास में मौजूद एक युवक ने नीलमनी से बोला कि मुझे एटीएम कार्ड दिजिये. मैं आपका पैसा निकाल देता हुं. उसके बाद नीलमनी ने अपना एटीएम कार्ड जैसे ही उस युवक को दिया. वह मौके से एटीएम कार्ड लेकर फरार हो गया. युवती ने आस पास के लोगों से युवक के बारे में पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. इसके बाद युवती ने उलीडीह थाने पहुंचकर पुलिस को पूरी जानकारी दी.