जमशेदपुर: टाटा स्टील-जुस्को ने बुधवार को बारीडीह चौक से मर्सी अस्पताल रोड किनारे की लगभग 40 से ज्यादा दुकानें हटा दी. अतिक्रमण हटाअो दस्ता बुधवार को बारीडीह चौक पहुंचा. बारीडीह चौक से मर्सी अस्पताल जाने वाले रास्ते में जेसीबी की सहायता से पानगुमटी, चाय दुकान, ठेलानुमा लगभग 40 से ज्यादा दुकानें हटा दी गयी. अतिक्रमण हटाअो दस्ता को किसी तरह के विरोध का सामना नहीं करना पड़ा. बताया जाता है कि रोड चौड़ीकरण के लिए बारीडीह चौक से मर्सी अस्पताल तक सड़क किनारे बनी दुकानें हटायी जा रही हैं.
दुकानदारों ने की बैठक, 9 को डीसी से मिलेंगे : बारीडीह चौक के नजदीक से करीब 40 दुकान हटाने के विरोध में बुधवार को पोस्ट अॉफिस मैदान में दुकानदारों (फुटपाथ दुकानदार संघ) ने बैठक की. इसमें झामुमो नेता क्रांति सिंह शामिल हुए. दुकानदारों ने कहा कि वे 25-30 वर्षों से दुकान चला कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं.
अब जबरन टाटा स्टील हटा रही है, जिसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. बैठक में आर-पार की लड़ाई लड़ने अौर 9 अक्तूबर को उपायुक्त से मिलने का निर्णय लिया गया. उपायुक्त से मिलने के बाद दुकानदार आगे की रणनीति तय करेंगे. बैठक में अजय, बिमल, रंजीत झा, संजय, मुंगेरी चाय दुकानदार, चाय दुकानदार अल्फ्रेड, रमेश ठाकुर, सुरेश ठाकुर, अन्नू समेत अन्य दुकानदार शामिल हुए. झामुमो नेता क्रांति सिंह ने कहा कि पर्व -त्योहार के समय दुकानदारों को जबरन हटाया जा रहा है, जिसे झामुमो बरदाश्त नहीं करेगा.