वहीं शनिवार को डीसी को रिपोर्ट सौंपेंगे. शनिवार को उपायुक्त पंडाल-मुहर्रम अखाड़ा की साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था समेत अन्य नागरिक सुविधा को लेकर टाटा स्टील, जुस्को, निकाय, विद्युत विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. सोमवार को विधि व्यवस्था की बैठक होगी, जिसमें थाना प्रभारी शामिल होंगे. बैठक में जोनल-सुपर जोनल अधिकारियों के समक्ष आयी समस्या अौर निदान की समीक्षा की जायेगी. साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, विसर्जन व्यवस्था से लेकर अलग-अलग निर्देश निर्गत किये जायेंगे.
Advertisement
छह सुपर जोन में होगी जमशेदपुर की सुरक्षा
जमशेदपुर: दुर्गापूजा (5 अक्तूबर) से छठ (20 नवंबर) तक शहर में विधि व्यवस्था संधारण के लिए उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल और एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने पूर्वी सिंहभूम जिले को 25 जोन व 6 सुपर जोन में बांटा है. जोनल अौर सुपर जोनल पदाधिकारी तय किये गये हैं. सोमवार को डीसी और एसएसपी ने पुलिस […]
जमशेदपुर: दुर्गापूजा (5 अक्तूबर) से छठ (20 नवंबर) तक शहर में विधि व्यवस्था संधारण के लिए उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल और एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने पूर्वी सिंहभूम जिले को 25 जोन व 6 सुपर जोन में बांटा है. जोनल अौर सुपर जोनल पदाधिकारी तय किये गये हैं. सोमवार को डीसी और एसएसपी ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर जोन व सुपर जोनल अधिकारियों को क्या करना है, इसकी जानकारी दी. जोनल और सुपर जोनल अधिकारियों को शनिवार से पहले अपने क्षेत्र की दुर्गापूजा अौर मुहर्रम अखाड़ा कमेटियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं लिस्टिंग करेंगे.
जोनल-सुपर जोनल अॉफिसर के कार्य
पटाखा, शराब, जुआ, लाउड स्पीकर, हथियार, बिजली चोरी एक्ट, आइपीसी, सीआरपीसी, विस्फोटक अधिनियम, पुलिस एक्ट का अनुपालन
जोनल-सुपर जोनल दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर काम करेंगे
अपने -अपने क्षेत्र में नियमित भ्रमण करेंगे
अपने-अपने क्षेत्र की सभी सूचना एकत्रित कर सीसीआर को देंगे
किसी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल स्थल पर पहुंच कर विधि सम्मत कार्रवाई करेंगे
प्रत्येक दुर्गापूजा अौर मुहर्रम अखाड़ा कमेटी के साथ बैठक कर संवाद स्थापित करेंगे
दुर्गापूजा-मुहर्रम के बाद प्रत्येक सप्ताह शांति समिति की बैठक करेंगे, बैठक में दुर्गापूजा समिति व मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष-सचिव भी शामिल होंगे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement